श्रीमान, हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं
हम यीशु को देखना कि वह कौन है और उसके प्रेम को महसूस करना चाहते हैं।
चेहरा पहचानने में अंधापन
1945 के वसंत में एक दिन, एक युवक को सैनिक अस्पताल में होश में आया था। वह भाग्यशाली था कि वह जीवित बच गया था उसे कान के पीछे गोली मारी गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, और वह अब सामान्य रूप से चल और बात कर सकता था।
दुख की बात है कि गोली ने उसके मस्तिष्क के उस हिस्से को खतम कर दिया था जो चेहरों को पहचानता था। वह अब अपनी पत्नी को अनजान होकर देख रहा था; वह अपनी मां को पहचान नहीं पाया था। यहां तक कि शीशे में अपना चेहरा भी उसके लिए अनजान था—वह यह नहीं बता सकता था कि वह पुरुष या महिला थी।1
वह चेहरा नहीं पहचान सकता था—एक ऐसी स्थिति जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है।2
जो लोग गंभीर रूप से चेहरे पहचान नहीं पाते हैं, वे याद करने के नियमों के द्वारा दूसरों की पहचान करने की कोशिश करते हैं—वे एक बेटी को उसकी झाइयों के पैटर्न से या किसी दोस्त को उसकी चाल से पहचान सकते हैं।
बड़ा होना
एक दूसरी कहानी है, घर के निकट: एक बालक के रूप में, मैंने अक्सर अपनी मां को नियम बनाने वाली के रूप में देखा था। वह फैसला लेती थी कि मैं कब खेल सकता हूं और कब मुझे बिस्तर पर जाना है या, इससे भी खराब, कब आंगन में घास खोदनी है।
वह निश्चित रूप से मुझसे प्यार करती थी। लेकिन बहुत बार और मुझे शर्म है कि, मैंने उन्हें केवल इस रूप में देखा कि “उनकी आज्ञा का पालन किया जाना चाहिए”।
केवल वर्षों बाद मैं उनका वास्तविक रूप को देख पाया था। मैं शर्मिंदा हूं कि मैंने वास्तव में उनके बलिदान पर कभी ध्यान नहीं दिया या सोचा कि वर्षों तक उन्होंने केवल वही दो पुरानी स्कर्ट क्यों पहनी थी (जबकि मुझे स्कूल के लिए नए कपड़े मिलते थे) या आखिरकार क्यों, वह इतनी थकी हुई और मुझे जल्दी सुलाने के लिए उत्सुक रहती थी।
हम चहरे पहचानने में अंधे हो सकते हैं
शायद आपने देखा है कि ये दो कहानियां वास्तव में एक ही कहानी है—बहुत वर्षों तक, मैं वास्तव में, चेहरे पहचानने में अंधा था। मैं अपनी मां के वास्तविक रूप को देखने में विफल रहा था। मैंने उनके नियम देखे लेकिन उसमें उनका प्यार नहीं देखा।
मैंने आपको एक बात समझाने के लिए ये दो कहानियां सुनाई हैं: मुझे संदेह है कि आप ऐसे किसी को जानते हों (शायद आप स्वयं ऐसे हों) जो एक प्रकार के आत्मिक चेहरे पहचानने में अंधेपन से पीड़ित है।
आपको परमेश्वर को प्यार करने वाले पिता के रूप में देखने में कठिनाई हो सकती है। हो सकता है आप स्वर्ग की ओर नजर उठाएं और देखें, प्रेम और अनुग्रह का कोई चेहरा नहीं, बल्कि नियमों का एक पुलिंदा जिसके द्वारा आपको अपना मार्ग तय करना चाहिए। शायद आप सोचते हैं कि परमेश्वर अपने स्वर्ग में शासन करता है, अपने भविष्यवक्ताओं के माध्यम से बोलता है, और आपकी बहन से प्यार करता है, लेकिन आपको आश्चर्य होता है कि क्या वह आपसे प्यार करता है।3 शायद आपने अपने हाथ में लोहे की छड़ को महसूस किया है, लेकिन अभी तक परमेश्वर के प्रेम का स्वाद नहीं चखा है, जिसकी ओर यह ले जाती है।4
मुझे लगता है कि आप इस तरह के लोगों को जानते हैं क्योंकि लंबे समय तक, मैं ऐसा ही था —मैं आत्मिक रूप से चेहरा पहचानने में अंधा था।
मैंने सोचा था कि मेरा जीवन नियमों का पालन करने और काल्पनिक मानकों को पूरा करने के लिए थी। मैं जानता था कि परमेश्वर परिपूण रूप से आप से प्रेम करता है, लेकिन स्वयं इसे महसूस नहीं किया था। मुझे लगता है कि मैंने अपने स्वर्गीय पिता के साथ रहने या उसके समान होने की तुलना में स्वर्ग में जाने के बारे में अधिक सोचा था।
यदि आप, मेरी तरह, कभी-कभी केवल होंठ हिला कर “मुक्तिभरे प्रेमगीत” गाने का दिखावा करते हैं,5 तो हम क्या कर सकते हैं?
उत्तर, जैसा कि अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन हमें याद दिलाते हैं, हमेशा यीशु है।6 और यह बहुत अच्छी बात है।
श्रीमान, हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं
यूहन्ना में एक छोटा पद है जो मुझे अच्छा लगता है। यह बाहरी लोगों के समूह के बारे में बताता है जो एक महत्वपूर्ण अनुरोध के साथ उसके शिष्य के पास जाते हैं। “श्रीमान,” उन्होंने कहा, “हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं।”7
यही हम सभी चाहते हैं—हम यीशु को देखना कि वह कौन है और उसके प्रेम को महसूस करना चाहते हैं। गिरजे में हम जो कुछ भी करते हैं उसमें से अधिकांश का यही कारण होना चाहिए—और निश्चित रूप से प्रत्येक प्रभु भोज सभा का भी। यदि आप सोच रहे हैं कि किस तरह का पाठ सिखाना है, किस तरह की सभा की योजना बनानी है, और क्या डीकनों के साथ जाना और सिर्फ गेंद से खेलना है, तो आप इस पद को अपने निर्देशिका के रूप में ले सकते हैं: क्या इससे लोगों को यीशु मसीह को देखने और उससे प्यार करने में मदद मिलेगी? यदि नहीं, तो शायद कुछ अन्य प्रयास करें।
जब मुझे एहसास हुआ कि मैं आत्मिक रूप से चेहरा पहचानने में अंधा था, कि मैंने नियम तो देखे लेकिन पिता की दया का चेहरा नहीं देखा, तो मुझे पता था कि यह गिरजे की गलती नहीं थी। यह परमेश्वर की नहीं थी, और इसका मतलब यह नहीं था कि सब कुछ खतम चुका था; यह कुछ ऐसा है जो हम सभी को सीखना चाहिए। यहां तक कि पुनरुत्थान के आरंभिक गवाह भी पुनर्जीवित प्रभु से आमने-सामने मिले थे और उसे नहीं पहचान पाए थे; बगीचे में यीशु की कब्र से लेकर गलील के तट पर, उन्होंने “यीशु को खड़े देखा और न पहचाना कि यह यीशु है।”8 उन्हें उसे पहचानना सीखना था, और हमें भी।9
उदारता
जब मुझे पता चला कि मैं आत्मिक रूप से चेहरा पहचानने में अंधा था, तो मैंने मॉरमन की सलाह “हृदय की पूरी ऊर्जा से” प्रार्थना करना आरंभ किया ताकि उस प्रेम से परिपूर्ण हो सकूं जिसकी प्रतिज्ञा उसके शिष्यों से की गई है—उसके प्रति मेरा प्रेम और मेरे प्रति उसका प्रेम—और “उसे वैसा ही देखूं जैसा वह है … इस आशा को प्राप्त करूं।”10 मैंने वर्षों से प्रार्थना की थी कि मैं परमेश्वर से प्रेम करने की पहली महान आज्ञा का पालन और महसूस करने में सक्षम हो सकूं कि “पहली महान सच्चाई … कि परमेश्वर हमें अपने संपूर्ण हृदय, शक्ति, मन और ताकत से प्रेम करता है।”11
सुसमाचार
मैंने चार सुसमाचारों को पढ़ा और फिर दुबारा पढ़ा—उसके नियमों को समझने के लिए नहीं, बल्कि यह देखने के लिए कि वह कौन है और वह किससे प्यार करता है। और, समय के साथ, मैं प्रेम की उस नदी में बहने लगा जो उससे बहती थी।
जब यीशु ने लोगों की सेवकाई आरंभ की, तो उसने कहा था कि वह “बन्धुओं को मुक्ति का और अन्धों को दृष्टि पाने का प्रचार करने और कुचले हुओं को छुड़ाने के लिए आया था।”12
यह सिर्फ कोई कार्य सूची या अच्छी प्रसिद्धि पाना नहीं थी, बल्कि यह उसके प्रेम की प्राकृतिक अभिव्यक्ति है।
सुसमाचारों को खोलने पर; लगभग हर पृष्ठ पर हम उसे उन लोगों की देखभाल करते हुए देखते हैं जो सामाजिक, आत्मिक और शारीरिक रूप से पीड़ित हैं वह उन लोगों को छूता है जो दूषित और अशुद्ध माने जाते हैं13 और भूखों को खिलाता है।14
यीशु के बारे में आपकी पसंदीदा कहानी कौन सी है? मुझे लगता है कि यह परमेश्वर के पुत्र द्वारा हाशिए पर किसी को गले लगाने के बारे में होगी—कोढ़ी,15 सामरी स्त्री,16 निंदनीय पापी,17 या सूबेदार।18 इस तरह का अनुग्रह अद्भुत है।
जितनी बार वह किसी अन्य व्यक्ति की प्रशंसा या चंगा या उसके साथ भोजन करता है, इन सब को लिखने की कोशिश करेंगे, ता लूका का अध्ययन समाप्त करने से पहले ही पेन की स्याही कम पड़ जाएगी।
जब मैंने इसे देखा, तो मेरा हृदय प्यार को पहचान कर खुश हुआ, और मुझे महसूस होने लगा कि वह मुझसे प्यार कर सकता है। जैसा अध्यक्ष नेल्सन ने सिखाया था, उद्धारकर्ता के बारे में जितना अधिक आप सीखते हैं, उसकी दया, उसके अनंत प्रेम पर भरोसा करना उतना ही आसान होगा।”19 और उतना अधिक आप अपने स्वर्गीय पिता पर भरोसा करोगे और उससे प्रेम करोगे।
एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड ने सिखाया है, यीशु ने “हमें दिखाने आया था कि हमारा अनन्त पिता कौन और क्या परमेश्वर कैसा है, वह हर युग और राष्ट्र में अपने बच्चों के प्रति कितना समर्पित है।”20
पौलुस कहता है “सारी दया का पिता, और सब प्रकार की शान्ति का परमेश्वर” है।”21
यदि आप उसे किसी अन्य रूप में देखते हैं, तो कृपया प्रयास करते रहें।
अनुबंध और परमेश्वर का आलिंगन
भविष्यवक्ता हमें उसके चेहरे को खोजने के लिए आमंत्रित करते हैं।22 मैं इसे याद दिलाने के रूप में लेता हूं कि हम अपने पिता की हम तब तक आराधना करते रहते हैं जब तक हम यीशु को हमारे पिता के प्रेम के चेहरे के रूप में नहीं देख लेते;23 जब तक हम उसका अनुसरण नहीं करने लगते, न कि केवल उसके नियमों का।24
जब भविष्यवक्ता और प्रेरित अनुबंध की बात करते हैं, तो वे उन कोचों की तरह नहीं होते हैं, जो दूर से ही हमें “कड़ी मेहनत करने” के लिए कहते हैं! वे चाहते हैं कि हम देखें कि हमारे अनुबंध मूल रूप से रिश्तों के बारे में है25 और आत्मिक चेहरे पहचानने के अंधेपन का इलाज हो सकता है।26 ये उसके प्रेम को प्राप्त करने के नियम नहीं हैं; क्योंकि वह पहले से ही आपसे परिपूर्ण रूप से प्यार करता है। हमारी चुनौती उस प्यार को समझने और फिर अपने जीवन को अभिव्यक्त करने की है।27
हम अपने अनुबंधों के द्वारा, मानो यदि किसी खिड़की के पीछे, पिता के दया के चेहरे को देखने में मदद मिलती है।
अनुबंध परमेश्वर के आलिंगन की अभिव्यक्ति हैं।
परमेश्वर के प्रेम की नदी
अंत, हम उसकी सेवा करके उसे देखना सीख सकते हैं। “क्योंकि एक मनुष्य अपने स्वामी को कैसे जानेगा जिसकी सेवा उसने पहले न की हो?”28
कुछ साल पहले, मुझे एक नई नियुक्ति मिली थी मैं स्वयं को जिसके योग्य महसूस नहीं कर रहा था। मैं जल्दी जाग गया, घबरा हुआ—लेकिन एक वाक्य के साथ जिसे मैंने पहले कभी नहीं सुना था: कि इस गिरजे में सेवा करना अपने बच्चों के लिए परमेश्वर के प्रेम की नदी में खड़े होने के समान है। यह गिरजा कुदाल और फावड़े लिए लोगों का समूह है, जो पंक्ति के अंत में उसके बच्चों तक परमेश्वर के प्रेम की नदी के प्रवाह को पहुंचने के लिए परिश्रम करते हैं।
आप जो भी हैं, आपका कुछ भी अतीत हो, इस गिरजे में आपके लिए भी जगह है।29
कुदाल और फावड़ा उठाओ और समूह में शामिल हो जाओ। उसके प्रेम को उसके बच्चों तक पहुंचाने में मदद करें और इसके छीटें आप पर भी गिरेंगे।30
आइए हम उसके प्रेममय चेहरे, उसके अनुबंध आलिंगन की खोज करें, और फिर संतों के साथ हाथ में हाथ डालकर और हम साथ मिलकर “Redeemer of Israel” गाएंगे:
मेरे प्रिय उद्धारकर्ता,
अपने चेहरे की ज्योति दिखाओ;
आपकी आत्मा आनंदित दिलासा देती है।
और आपके पवित्र स्थान
के लिए मधुर आकांक्षा
मेरे निराश हृदय में आशा लाती है।31
मेरी प्रार्थना है कि हम उसके प्रेममय चेहरे की खोज करें और उसकी दया के बरतन बनें।32 यीशु मसीह के नाम में, आमीन।