Scripture Stories
नफी और पीतल की पट्टियां


“नफी और पीतल की पट्टियां,” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां (2023)

1 नफी 4–5

नफी और पीतल की पट्टियां

आत्मा का अनुसरण करना सीखे

Image
नफी भवन के पास जा रहा है और भाई देख रहे हैं

लमान, लेमुएल, साम और नफी रात को यरुशलेम वापस लौट गए। नफी, लबान के घर गया, जबकि उसके भाई शहर के बाहर ही छिपे रहे।

1 नफी 4:4–5

Image
नफी जमीन पर लाबान को देखते हुए।

नफी ने आत्मा को मार्गदर्शन करने दिया। उसे नहीं पता था कि उसे क्या करना चाहिए, लेकिन वह जानता था कि प्रभु, पीतल की पट्टियां पाने में उसकी सहायता करेगा।

1 नफी 4:6

Image
नफी लबान की तलवार पकड़े हुए

जब नफी, लबान के मकान के पास पहुंचा, तो उसे लबान भूमि पर गिरा मिला। लबान नशे में था। नफी ने लबान की तलवार को देखा और उसे उठा लिया।

1 नफी 4:7–9

Image
नफी, लबान से दूर मुड़ गया

जब नफी ने तलवार की ओर देखा तो आत्मा ने उसे लबान को मार देने के लिए कहा। लेकिन नफी उसे मारना नहीं चाहता था। आत्मा ने नफी से कहा कि लाबान के लिए यह बेहतर है कि वह मर जाए, बजाय इसके कि नेफी के परिवार के पास धर्मशास्त्र न हों। लेकिन उन्हें परमेश्वर के उन आदेशों की जरूरत थी, जो पीतल की पट्टियों पर लिखे गए थे।

1 नफी 4:10–11, 13–17

Image
नफी प्रार्थना करते हुए

नफी जानता था कि लबान ने उसे मारने का प्रयास किया था। लबान ने उनकी संपत्ति भी चुराई थी और वह परमेश्वर का आज्ञा पालन नहीं कर रहा था।

1 नफी 4:11

Image
नफी ने लबान के कपड़े पहने

आत्मा ने नफी से लबान को मार देने के लिए फिर से कहा। नफी जानता था कि प्रभु ने पीतल की पट्टियां पाने के लिए उसके लिए मार्ग तैयार किया है। उसने आत्मा की आज्ञा का पालन करना चुना। नफी ने लबान को मार डाला और लबान के कपड़े पहन लिए।

1 नफी 4:12–13, 17–19

Image
नफी जोराम से बात करता हें

नफी इसके बाद लबान के खजाने में गया और लबान के नौकर जोराम से मिला। नफी ने लबान की तरह व्यवहार किया और उसकी स्वर में बोला।

1 नफी 4:20–23, 35

Image
जोराम पीतल की पट्टियों को पकड़े हुए

नफी ने जोराम से कहा कि उसे पीतल की पट्टियों की जरूरत है तब नफी ने जोराम को अपने साथ आने के लिए कहा। जोराम ने सोचा कि वह लबान है, इसलिए उसने वही किया, जो नफी चाहता था।

1 नफी 4:24–26

Image
नफी से दूर भागते हुए भाई

जब नफी और जोराम शहर के बाहर आए, तो लमान, लेमुएल और साम ने सोचा कि नफी, लबान हें वे डर गए और उन्होंने भागना शुरू कर दिया।

1 नफी 4:28

Image
भाई बात कर रहे हैं और जोराम पीछे मुड़कर देख रहा है

नफी ने अपने भाइयों को बुलाया। जब उन्हें पता चला कि वह नफी है, तो उन्होंने भागना बंद कर दिया। लेकिन इसके बाद जोराम डर गया और उसने यरुशलेम में वापस जाने का प्रयास किया।

1 नफी 4:29–30

Image
नफी जोराम से बात करता हें

नफी ने जोराम को रोक दिया। उसने जोराम को बताया कि प्रभु ने उसे पट्टियां लाने का आदेश दिया था। उसने प्रतिज्ञा के देश में उनके साथ आने के लिए जोराम को आमंत्रित किया। जोराम जानता था कि वह स्वतंत्र हो सकता है और वह नौकर नहीं रहेगा और उसने नफी और उसके परिवार के साथ जाने का वचन दिया।

1 नफी 4:31–37

Image
नफी और उसके भाई और जोराम, सरायाह और लेही का अभिवादन करते हुए

वे लेही और सरायाह के पास वापस पहुंचे। लेही और सरायाह अपने पुत्रों को देखकर बहुत खुश हुए। सरायाह ने सोचा था कि उसके पुत्र मर गए होंगे। क्योंकि प्रभु ने उसके पुत्रों को सुरक्षित रखा, इसलिए उसे अब विश्वास हो गया कि उसके परिवार को यरुशलेम छोड़ने का आदेश मिला था। लेही और सरायाह के परिवार ने प्रभु को धन्यवाद देने के लिए बलिदान दिया।

1 नफी 4:38; 5:1–9

Image
लेही अपने परिवार के साथ पीतल की पट्टियां पढ़ते हुए

लेही ने पीतल की पट्टियों को पढ़ा उसने देखा कि पट्टियों पर भविष्यवक्ताओं की शिक्षाएं हैं। उसने यह भी जाना कि उसका एक पूर्वज युसफ था, जिसे उसके भाइयों द्वारा बहुत पहले मिश्र में बेच दिया गया था। लेही जानता था कि पीतल की पट्टियां बहुत महत्वपूर्ण थीं। वह जानता था कि प्रभु चाहता है कि उसके परिवार आदेश मिलें।

1 नफी 5:10–22

Chaapo