“अलमा और कोरिहर,” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां (2023)
अलमा और कोरिहर
विश्वास करो कि परमेश्वर वास्तविक है
कोरिहोर नाम का व्यक्ति जराहेमला देश में आया। उसने लोगों को बताया कि परमेश्वर और यीशु मसीह वास्तविक नहीं हैं।
कोरिहोर ने कहा कि लोग तभी कुछ जान सकते हैं जब वे इसे देखेंगे। उसने यीशु पर विश्वास करने वाले लोगों का मज़ाक उड़ाया।
कोरिहोर ने कहा कि लोगों को परमेश्वर की आज्ञाओं की आवश्यकता नहीं है। उसने कहा कि लोग जो चाहें वो कर सकते हैं। बहुत से लोग उस पर विश्वास करते थे। उन्होंने बुरे काम करने का निश्चय कर लिया।
कोरिहोर ने अंती-नफी-लेहियों को सिखाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर विश्वास नहीं किया। उन्होंने उसे बांधकर विदा किया। इसके बजाय वह गिदोन की भूमि पर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे भी बांध दिया। उन्होंने उसे अलमा के पास भेज दिया।
कोरिहोर ने अलमा को बताया कि परमेश्वर वास्तविक नहीं है। उसने कहा कि अलमा और अन्य याजक लोगों से झूठ बोल रहे हैं। कोरिहोर ने कहा कि वे लोगों को मूर्खतापूर्ण परंपराओं का पालन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसने यह भी कहा कि वे लोगों से पैसे ले रहे हैं। अलमा जानता था कि यह सच नहीं है। वह परमेश्वर और यीशु में विश्वास करता था।
अलमा ने कहा कि भविष्यवक्ता और पृथ्वी पर मौजूद हर चीज़ लोगों को यह जानने में मदद करती है कि परमेश्वर वास्तविक है। कोरिहोर और अधिक प्रमाण चाहता था। अलमा ने कहा कि वह कोरिहोर को सबूत देंगा। उसने कहा कि परमेश्वर कोरिहोर को बोलने में असमर्थ कर देंगा। जैसे ही अलमा ने यह कहा, कोरिहोर बात नहीं कर सका।
कोरिहोर ने लिखा कि वह जानता था कि परमेश्वर वास्तविक है। वह हमेशा से जानता था। उसने लिखा कि शैतान ने उसे धोखा दिया है। शैतान ने कोरिहोर को परमेश्वर और यीशु के बारे में झूठ सिखाने के लिए कहा। जब लोगों को कोरिहोर के बारे में सच्चाई पता चली, तो उन्होंने उसकी शिक्षाओं पर विश्वास नहीं किया। उन्होंने पश्चाताप किया और फिर से यीशु का अनुसरण करना शुरू कर दिया।