Scripture Stories
राजा बिन्यामीन


“राजा बिन्यामीन,” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां (2023)

मुसायाह 1–5

राजा बिन्यामीन

लोगों और परमेश्वर की सेवा करना

Image
सोने की पट्टियों पर लिखता हुआ बिन्यामीन

राजा बिन्यामीन परमेश्वर का एक भविष्यवक्ता था जिसने जराहेमला देश पर शासन किया था। उसने अपने लोगों की सेवा करने और उन्हें परमेश्वर के बारे में सिखाने के लिए कड़ी मेहनत की। परमेश्वर के अन्य भविष्यवक्ताओं की मदद से, बिन्यामीन ने जराहेमला को रहने के लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित स्थान बनाया।

मॉरमन के वचन 1:17–18; मुसायाह 1:1–7

Image
मुसायाह से बात करता हुआ बिन्यामीन

बिन्यामीन बूढ़ा हो गया। उसने अपने बेटे मुसायाह से लोगों को एक साथ लाने के लिए कहा। बिन्यामीन उन्हें बताना चाहता था कि मुसायाह उनका नया राजा होगा।

मुसायाह 1:9–10

Image
तंबू में परिवार

देश भर से बहुत से लोग आए। उन्होंने बिन्यामीन की बात सुनने के लिये मंदिर के निकट अपने तंबू लगाए।

मुसायाह 2:1, 5–6

Image
मीनार के पास लोग

बिन्यामीन ने एक मीनार के ऊपर से बातें कीं ताकि बहुत से लोग उसे सुन सकें। बिन्यामीन ने कहा कि परमेश्वर ने उनका नेतृत्व करने में उसकी मदद की। राजा के रूप में, उसने उन्हें परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना सिखाया। उसने न तो उनके पैसे लिये और न ही उनसे अपनी सेवा करवाई। इसके बजाय, उसने अपने लोगों और परमेश्वर की सेवा के लिए काम किया।

मुसायाह 2:7–16

Image
एक दूसरे की मदद करते हुए लोग

बिन्यामीन ने लोगों से कहा कि जब वे एक-दूसरे की सेवा करते हैं, तो वे परमेश्वर की भी सेवा कर रहे हैं। तब उसने उनसे कहा कि उनके पास जो कुछ भी है वह परमेश्वर की ओर से आया है। बदले में, परमेश्वर चाहता था कि वे उसकी आज्ञाओं का पालन करें। जब उन्होंने आज्ञा मानी तो परमेश्वर ने उन्हें और भी आशीषें दीं।

मुसायाह 2:17–24, 41

Image
अपने बगल में मुसायाह से बात करता हुआ बिन्यामीन

बिन्यामीन ने उन्हें बताया कि वह अब उनका राजा या शिक्षक नहीं रह सकता। उसका पुत्र मुसायाह उनका नया राजा होगा।

मुसायाह 2:29–31

Image
किसी व्यक्ति को चंगा करता हुआ यीशु मसीह

तब बिन्यामीन ने अपने लोगों से कहा, कि एक स्वर्गदूत उसे दर्शन देने आया। स्वर्गदूत ने कहा कि परमेश्वर का पुत्र, यीशु मसीह, पृथ्वी पर आएगा। वह चमत्कार करेगा और लोगों को चंगा करेगा। वह कष्ट सहेगा और सभी लोगों को बचाने के लिए मर जायेगा। बिन्यामीन ने सिखाया कि यीशु उन सभी को क्षमा कर देगा जिन्होंने उस पर विश्वास किया और पश्चाताप किया।

मुसायाह 3:1–12, 17–18

Image
खुश लोग

बिन्यामीन ने यीशु के बारे में जो भी सिखाया, लोगों ने उस पर विश्वास किया। वे जानते थे कि उन्हें पश्चाताप करने की आवश्यकता है। सभी लोगों ने प्रार्थना की और परमेश्वर से उन्हें क्षमा करने के लिए कहा। उनके प्रार्थना करने के बाद परमेश्वर की आत्मा उनके साथ थी। उन्हें खुशी महसूस हुई और उन्हें पता चला कि यीशु में उनके विश्वास के कारण परमेश्वर ने उन्हें क्षमा कर दिया है।

मुसायाह 4:1–3, 6–8

Image
बिन्यामीन और मुसायाह के साथ लोग

लोगों को अंदर से अलग और नया महसूस हुआ क्योंकि उन्हें यीशु पर विश्वास था। अब वे हर समय अच्छे काम करना चाहते थे। उन्होंने जीवन भर परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने की प्रतिज्ञा की। क्योंकि उन्होंने यीशु पर विश्वास किया और यह प्रतिज्ञा की, वे यीशु के लोग कहलाए।

मुसायाह 5:2–9, 15; 6:1–2

Chaapo