धर्मशास्त्र की कहानियां
इनोस


“इनोस,” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां (2023)

“इनोस,” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां

इनोस 1

इनोस

प्रभु से एक शक्तिशाली प्रार्थना

इनोस का शिकार करना

याकूब ने पट्टियां अपने पुत्र इनोस को दीं। याकूब की तरह इनोस ने उन पर लिखा। एक दिन, इनोस जंगल में शिकार करने गया। उसे याद आया कि उसके पिता ने प्रभु के बारे में क्या सिखाया था। याकूब ने इनोस को सिखाया था कि प्रभु का अनुसरण करने से उसे आनंद मिलेगा।

याकूब 7:27; इनोस 1:2–3

इनोस दिन के दौरान  प्रार्थना करते हुए

इनोस उस आनंद को महसूस करना चाहता था जिसके बारे में उसके पिता ने बात की थी। उसने प्रभु से प्रार्थना करने का निश्चय किया। उसने पूरे दिन और रात भर प्रार्थना की।

इनोस 1:3–4

इनोस ऊपर देख रहा है

प्रभु ने इनोस से कहा कि उसके पाप क्षमा कर दिये गये हैं। इनोस को बहुत खुशी महसूस हुई। यीशु मसीह में विश्वास के कारण इनोस को आशीष मिला।

इनोस 1:3, 5–8

इनोस रात में प्रार्थना करते हुए

इनोस चाहता था कि नफाई भी इस खुशी को महसूस करें। वह प्रार्थना करता रहा। उसने प्रभु से नफाइयों के लिए भी वैसा ही आनंद महसूस करने के लिए प्रार्थना की।

इनोस 1:9

इनोस खुश लग रहा है

प्रभु ने इनोस से कहा कि यदि वे उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे तो वह नफाइयों के साथ रहेगा। जब इनोस ने यह सुना, तो प्रभु में उसका विश्वास और भी मजबूत हो गया।

इनोस 1:10–11

इनोस सोने की पट्टियों पर लिख रहा है

इनोस ने फिर प्रार्थना की। उसने प्रभु से लमनाइयों को आशीष देने और पट्टियों पर लिखे लेख को सुरक्षित रखने के लिए कहा। वह चाहता था कि लमनाई पट्टियों को पढ़ने और प्रभु में विश्वास करने में सक्षम हों। प्रभु ने इनोस से प्रतिज्ञा किया कि लमनाई एक दिन इन लेखों को पढ़ेंगे।

इनोस 1:11–17