“यीशु प्रभुभोज बांटता है” मॉरमन की पुस्तक की कहानियां (2023)
यीशु प्रभुभोज बांटता है
हमेशा उसे याद करते हुए
यीशु द्वारा बीमारों को चंगाई और छोटे बच्चों को आशीष देने के बाद, उसने उन सभी लोगों को प्रभुभोज के बारे में बताया जो उसे सुनने के लिए इकट्ठे हुए थे। उसने अपने शिष्यों से कुछ रोटी और दाखरस लाने के लिए कहा।
यीशु ने रोटी तोड़ी और उसे आशीषित किया। उसने इसे शिष्यों को खाने के लिए दिया। उसने शिष्यों से सभी लोगों को रोटी देने के लिए कहा।
यीशु ने कहा कि जो कोई उस पर विश्वास करता और बपतिस्मा लेता है, उसे यह रोटी खानी चाहिए। जब वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें उसकी देह को याद करना चाहिए। उसने लोगों को उस समय के बारे में याद दिलाया जब उन्होंने उसके हाथों और पैरों में कीलों के निशान और उसके पंजर में घाव को महसूस किया था।
तब यीशु ने शिष्यों को दाखरस पीने के लिए दी। उसने शिष्यों से सभी लोगों को दाखरस देने के लिए कहा।
यीशु ने कहा कि हर कोई जिसने पश्चाताप किया और बपतिस्मा लिया था, उसे दाखरस पीना चाहिए। उसने हर एक से कहा जिसने दाखरस पीया था उसके लहू याद करे। उसने उन्हें याद दिलाया कि उसने अपना लहू देकर उनके लिए दुख उठाया और मारा गया।
यीशु ने कहा कि रोटी खाना और दाखरस पीना एक आज्ञा है। रोटी खाने और दाखरस पीने के द्वारा, लोगों ने स्वर्गीय पिता को दिखाया कि वे उसकी आज्ञाओं का पालन करना और यीशु को याद रखना चाहते हैं। यीशु ने कहा कि यदि वे इन बातों को करते हैं तो उन्हें पवित्र आत्मा की आशीष मिलेगी।
लोगों के रोटी खाने और दाखरस पीने के बाद, वे पवित्र आत्मा से भर गए। फिर लोगों ने यीशु की प्रशंसा की।