2010–2019
परमेश्वर की शक्ति और अधिकार के साथ सेवकाई
अप्रैल 2018


2:3

परमेश्वर की शक्ति और अधिकार के साथ सेवकाई

हम उसके नाम के साथ सेवकाई करेगे, उसकी शक्ति और अधिकार के साथ, और उसकी प्रेम भरी नम्रता के साथ.

मेरे प्रिय भाइयों, प्रभु और उसके पवित्र कार्य में आपकी निष्ठा के लिये धन्यवाद । आपके साथ होना सच में आनंददायक है । प्रथम अध्यक्षता में अपनी नई भूमिका के रूप में, हम आपकी प्रार्थनाओं और आपके समर्थन के लिये आपका धन्यवाद । हम आपके जीवन के लिये और प्रभु के प्रति आपकी सेवा के लिये आपके आभारी हैं । कर्तव्य के प्रति आपकी निष्ठा और आपकी निस्वार्थ सेवा आपकी नियुक्ति में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने ये हमारी नियुक्ति में महत्वपूर्ण हैं । इस गिरजे में अपनी जीवन-भर की सेवा में, मैंने सीखा है कि इससे कोई फर्कनहीं पड़ता कि कोई कहांसेवा करता है । प्रभु सिर्फ यह देखता है कि कोई सेवा कैसेकरता है ।

मैं अध्यक्ष थॉमस एस. मॉनसन के प्रति गहरा आभार प्रकट करता हूं, जो मेरे लिये 50 वर्षों से भी अधिक एक उदाहरण बने रहे । और उनके सलाहकारों, अध्यक्ष हेनरी बी. आएरिंग और अध्यक्ष डिटयर एफ. उक्डोर्फ के प्रति, मैं गहरी प्रशंसा व्यक्त करता हूं । मैं प्रभु और उसके भविष्यवक्ताओं के लिये उनकी सेवाओं की सराहना करता हूं । इन दोनों निष्ठापूर्ण सेवकों जिन्होंने नया कार्यभार स्वीकार किया है । वे शक्ति और समर्पण के साथ सेवा करना जारी रखते हैं । मैं दोनों का आदर और प्रेम करता हूं ।

उसके अधिकार और शक्ति के साथ प्रभु के सच्चे और जीवित गिरजा में सेवा करना एक अद्वितीय आशीष है । पौरोहित्य की कुंजियों सहित परमेश्वर के पौरोहित्य की पुनास्थापना, योग्य अंतिम-दिनों के संतों के लिये उपलब्ध होना सभी आत्मिक आशीषों मे महानत्तम है । हम इन आशीषों को संसारभर में स्त्रियों, पुरूषों, और बच्चों में प्रवाह होते देखते हैं ।

हम विश्वासी स्त्रियों को देखते हैं जो अपनी नियुक्तियों और अपने इंडोवमेंट और अन्य मंदिर विधियों में शामिल शक्ति को समझती हैं । ये स्त्रियां जानती हैं कैसे स्वर्ग की शक्तियों को उनके पतियों को, उनके बच्चों को, और अन्य जिनसे वे प्रेम करती हैं उन्हें सुरक्षा और मजबूती देने के लिये बुलाना है । ये आत्मिकरूप से मजबूत स्त्रियां हैं जो अपनी नियुक्ति में निर्भय होकर परमेश्वर की शक्ति और अधिकार के साथ मार्गदर्शन करती, सीखाती, और सेवा करती हैं | मैं इनके लिये बहुत आभारी हूं !

इसी प्रकार, हम विश्वासी पुरूषों को देखते हैं जो पौरोहित्य धारक के रूप में अपने विशेषाधिकारों के योग्य होने का जीवन जीते हैं । वे मार्गदर्शन और परमेश्वर के मार्ग पर त्याग करते हुए प्रेम, दया, और धैर्य से सेवा करते हैं । वे अपनी पौरोहित्य की शक्ति के द्वारा दूसरों को आशीष, मार्गदर्शन, सुरक्षा, और मजबूती देते हैं । वे अपने विवाहों को और परिवारों को सुरक्षित रखते हुए दूसरों के लिये चमत्कार लाते हैं जिनकी वे सेवा करते हैं । वे बुराई से दूर रहते हैं और इस्राएल के शक्तिशाली एल्डर हैं । मैं उनके लिये बहुत आभारी हूं !

अब, मैं अपनी एक चिंता बताना चाहता हूं ! यह इस प्रकार है: हमारे बहुत से भाई और बहनें पौरोहित्य की शक्ति और अधिकार को अच्छी तरह से नहीं समझते हैं । वे इस तरह कार्य करते हैं कि वे परमेश्वर की आशीष का उपयोग उसके बच्चों को आशीष देने के बजाए अपनी स्वार्थी लालसाओं और इच्छाओं को पूरा करते हैं ।

मुझे भय है कि हमारे बहुत से भाई और बहनें उन सौभाग्य को नहीं समझते हैं जो उनकी हो सकती हैं । हमारे कुछ भाई, उदाहरण के लिए, ऐसे कार्य करते हैं मानो उन्हें समझ नहीं है कि पौरोहित्य क्या है और यह उन्हें क्या करने योग्य बनाती है । मैं आपको कुछ विशिष्ट उदाहरण देता हूं ।

कुछ समय पहले, मैं एक प्रभु-भोज सभा में गया जिसमें एक नये बच्चे को नाम और पिता की आशीष दी गयी थी । इस युवा पिता ने अपने अमूल्य शिशु को अपने बाहों में थामा, उसे नाम दिया, और फिर सुंदर प्रार्थना की । लेकिन उसने उस बच्ची को आशीष नहीं दी । उस सुंदर बच्ची को नाम मिला लेकिन आशीष नहीं मिली ! उस प्रिय एल्डर को मालूम नहीं था कि प्रार्थना और पौरोहित्य आशीष में अंतर क्या होता है । अपनी पौरोहित्य अधिकार और शक्ति से, वह शिशु को आशीष दे सकता था, लेकिन उसने नहीं दी । मेने सोचा “उसने इस अवसर को खो दिया |”

मैं कुछ दूसरा उदाहरण बताता हूं । मैं उन भाइयों को जानता हूं जो बहनों को प्राथिमिक, युवतियों, या सहायता संस्था की मार्गदर्शकों और शिक्षिकाओं का पृथक्करण करते हैं लेकिन उनकी नियुक्तियों को पूरा करने के लिये शक्ति की आशीष नहीं देते हैं । वे केवल उपदेश और निर्देशन देते हैं । हम एक योग्य को पिताओं को देखते हैं जो अपनी पत्नी और अपने बच्चों को उस पौरोहित्य आशीषों को देने में असफल होते हैं जिसकी उन्हें अत्याधिक जरूरत होती है । पौरोहित्य शक्ति को इस पृथ्वी पर पुनास्थापित किया जा चुका है, और फिर भी बहुत से भाई और बहनें जीवन में भंयकर परिक्षाओं से गुजरते हैं बिना सच्ची पौरोहित्य आशीषों को प्राप्त किये । यह एक दुर्भाग्य की बात है | यह एक ऐसा दुर्भाग्य जिसे हम हटा सकते हैं ।

भाइयों, हम परमेश्वर के पवित्र पौरोहित्य को धारण करते हैं ! हम पास उसके लोगों को आशीष देने के लिये उसका अधिकार है । उस अद्वितीय आश्वासन पर ध्यान दें जो प्रभु ने हमें दिया है वह कहते हैं, “जिस किसी को तुम आशीष देते हो मैं आशीष दूंगा ।” हमारे पास परमेश्वर के बच्चों को यीशु मसीह के नाम में उनके लिये उसकी इच्छा के अनुसार आशीष देने का सौभाग्य है । स्टेक अध्यक्षों और धर्माध्यक्षों, कृपया सुनिश्चित करें कि परिषद का प्रत्येक सदस्य समझे कि पौरोहित्य आशीष कैसे देनी है – परमेश्वर की शक्ति को पूर्णरूप से बुलाने के लिये व्यक्तिगत योग्यता और आत्मिक तैयारी सहित ।

उन सब भाइयों को जो पौरोहित्य को धारण करते हैं, मैं सदस्यों को अपने अनुबंधों का पालन, उपवास और प्रार्थना, धर्मशास्त्रों का अध्ययन, मंदिर में आराधना, और परमेश्वर के पुरूषों और स्त्रियों की विश्वास से सेवा करने के लिये प्रेरित करने का निमंत्रण देता हूं । हम सबों की विश्वास की आंख से देखने में मदद कर सकते हैं कि आज्ञाकारिता और धार्मिकता हमें यीशु मसीह के निकट लाएगी, जो जीवन में पवित्र आत्मा की संगति और आनंद का अनुभव करना संभव करती है ।

प्रभु के सच्चे और जीवित गिरजे की पहचान हमेशा एक संगठित, परमेश्वर प्रत्येक बच्चों और उनके परिवारों को निर्देशित सेवकाई का प्रयास करना रहा है । क्योंकि यह उसका गिरजा है, हम उसके सेवकों के रूप में उस हर एक की सेवा करेंगे, जैसे उसने की थी । हम उसके नाम में सेवा करेंगे, उसकी शक्ति और अधिकार से, और उसके दयालु प्रेम से ।

60 बोस्टन में हुए एक अनुभव ने मुझे सीखाया था कि एक-एक करके सेवा करना कितना शक्तिशाली सौभाग्य है । तब मैं मैसाचूसट जनरल अस्पताल में सर्जन था --- प्रतिदिन, हर दूसरी रात और प्रत्येक दूसरे हफ्ते ड्यूटी पर रहता था । मेरे पास अपनी पत्नी, हमारे चार बच्चों, और गिरजे के लिये सीमित समय होता था । फिर भी, हमारे शाखा अध्यक्ष ने मुझे विलबर और लियोनोरा कॉक्स के घर भेंट करने के लिये नियुक्त किया इस आशा के साथ शायद भाई कॉक्स गिरजे में वापस आने लगे । वह और लियोनोरा मंदिर में मुहरबंद हो चुके थे । फिर भी, विलबर ने कई वर्षों से भाग नहीं लिया था ।

मेरा साथी और मैं उनके घर पहुंचे । जब अंदर गए, बहन कॉक्स ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन भाई कॉक्स जल्दी उठकर दूसरे कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर दिया ।

मैं बंद दरवाजे पर गया और खटखटाया । कुछ क्षण के बाद, मैंने धीमी आवाज सुनी “अंदर आ जाओ ।” मैंने दरवाजा खोला और भाई कॉक्स को शौकिया रेडियो के बगल में पाया । उस छोटे कमरे में उसने सीगार जलाया । स्पष्ट था कि मेरा कमरे में आना उसे अच्छा नहीं लगा ।

मैंने कमरे में आश्चर्य से नजर घुमाई और कहा, “भाई कॉक्स, मैं हमेशा शौकिया रोडियो के बारे में जानना चाहता था । क्या तुम मुझे इसके बारे में कुछ सीखाओगे ? मुझे खेद है मैं आज रात अधिक देर तक नहीं रूक सकता, लेकिन मैं किसी दिन फिर आ सकता हूं क्या ?”

वह कुछ देर के लिये झिझका, और फिर कहा हां । यह उसकी शुरूआत थी जो एक शानदार मित्रता बन गई थी । मैं वापस लौटा और उसने मुझे सीखाया । मैंने उससे प्रेम और आदर करना आरंभ कर दिया । निरंतर हमारी भेंट के कारण, इस व्यक्ति की महानता प्रकट हुई । हम बहुत अच्छे मित्र बन गए, और उतने ही हमारे अनंत साथी भी । फिर, समय बीतने पर, हमारा परिवार दूर चला गया । स्थानीय मार्गदर्शकों ने कॉक्स परिवार का पोषण जारी रखा ।

हमारी उस पहली मुलाकात के बाद बोस्टन स्टेक बनाया गया । क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि उसका पहला स्टेक अध्यक्ष कौन था ? हां | भाई कॉक्स ! साल बीतने के दौरान, उसने मिशन अध्यक्ष और मंदिर अध्यक्ष के तौर पर भी सेवा की ।

सालों बाद, में बारह की परिषद के सदस्य के तौर पर, यूटाह, सनपीट काउंटी में स्टेक बनाने के लिये नियुक्त किया गया । औपचारिक साक्षात्कारों के दौरान, मुझे अपने प्रिय मित्र भाई कॉक्स से मिलकर खुशी हुई ! मुझे प्रेरणा मिली की उसे नया स्टेक कुलपति नियुक्त करना चाहिए । जब मैंने उसे नियुक्त किया, हम एक दूसरे के गले लगे और रोए । उस कमरे में लोग अचरज कर रहे थे कि दो बड़े पुरूष क्यों रो रहे थे । लेकिन हम जानते थे । और बहन कॉक्स जानती थी । हमारे आंसू खुशी के थे | हमने चुपचाप उस प्रेम और पश्चाताप की अद्भुत यात्रा को याद किया था जो 30 वर्षों से अधिक पहले, एक रात उनके घर से आरंभ हुई थी ।

यह किस्सा यहीं समाप्त नहीं होता है । भाई और बहन कॉक्स के परिवार में 3 बच्चे, 20 नाती-पोते, और 54 पड़-नाती-पोते हुए । इसके अलावा उनके प्रभाव में शामिल हैं सैकड़ों प्रचारक, हजारों से अधिक मंदिर में आए श्राद्धालु, सैकड़ों से अधिक वे जिन्होंने विलबर कॉक्स के हाथों कुलपति की आशीष प्राप्त की थी । उनका और लियोनोरा प्रभाव लहरों के समान कई पीढ़ियों के माध्यम से विश्व में जारी रहेगा ।

विलबर और लियोनोर कॉक्स के समान अनुभव प्रत्येक सप्ताह होते हैं --- आशा है प्रतिदिन ---इस गिरजे में । प्रभु यीशु मसीह के निष्ठावान सेवक उसके कार्य को करते हैं, उसकी शक्ति और अधिकार के साथ ।

भाइयों, दरवाजों को खोला जा सकता है, पौरोहित्य आशीषें हम दे सकते हैं, हृदयों को चंगा किया जा सकता है, बोझों को हम उठा सकते हैं, गवाहियों को हम मजबूत कर सकते हैं, जीवनों को हम बचा सकते हैं, और हम अंतिम-दिनों के संतों के घरों में आनंद ला सकते हैं --- ये सब परमेश्वर के पौरोहित्य के कारण । हम वे पुरूष हैं जिन्हें “संसार की नींव से ही नियुक्त और तैयार किया गया था; हमारे अत्याधिक विश्वास और अच्छे कार्यों के आधार पर,” उसका कार्य करने के लिये ।

आज रात मैं आपको वास्तव में हमारे महान अनंतकाल के बन्धुत्व में मेरे साथ खड़े होने का निमंत्रण देता हूं । जब मैं आपके पौरोहित्य पद का नाम लेता हूं, कृपया खड़े हो जाएं और खड़े रहें । डीकन कृपया खड़े हो जाओ | शिक्षक, खड़े हो जाओ | याजकों | धर्माध्यक्षों | एल्डरों | उच्च याजकों | कुलपतियों सत्तरों | प्रेरितों |

अब, भाइयों, क्या आप खड़े रहेंगे और “Rise Up, O Men of God” कोरस की तीन पक्तियों को मिल कर गाओगे ?  जब आप गाते हैं, परमेश्वर की शक्तिशाली सेना के रूप में संसार को प्रभु के द्वितीय आगमन के लिये तैयार करने के अपने कर्तव्य को याद करें । यही हमारा कर्तव्य है । यही हमारा सौभाग्य है । मैं यह गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन ।