महा सम्मेलन
शिष्यत्व के तरीके
अक्टूबर 2022 महा सम्मेलन


शिष्यत्व के तरीके

मसीह और उसके तरीकों के बारे में सीखना हमें उसे जानने और उससे प्रेम करने की ओर ले जाता है।

विश्वास का तरीका

आज सुबह हमारे दो बच्चों और तीन पोते-पोतियों ने उत्तरी अमेरिका में और लगभग आधी दुनिया ने पूर्व में शानदार ढंग से उगते हुए सूरज की रोशनी देखी है। अफ्रीका में अन्य तीन बच्चों और सात पोते-पोतियों और दुनिया के दूसरे आधे हिस्से ने देखा कि धीरे-धीरे वहां अंधेरा छा गया जब सूरज पश्चिम के क्षितिज पर अस्त हुआ था।

दिन और रात की शुरुआत होना यह कालातीत निरंतरता उन वास्तविकताओं का दैनिक अनुस्मारक है जो हमारे जीवन को नियंत्रित करती हैं जिन्हें हम बदल नहीं सकते। जब हम इन वास्तविकताओं का सम्मान करते हैं और संरेखित करते हैं, तो हम आंतरिक शांति का अनुभव करते हैं। जब हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हम परेशान हो जाते हैं, और बातें हमारी अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं करती हैं।

दिन और रात उन नमूनों का एक उदाहरण है जिसे परमेश्वर ने हर उस व्यक्ति को दिया है जो कभी इस पृथ्वी पर रहा है, जैसा कि वे वास्तव में होती हैं। यह हमारे मानव अस्तित्व की एक निश्चित सच्चाई है और इससे हम अपनी इच्छाओं के अनुसार समझौता नहीं कर सकते औरन ही दूर हो सकते। मुझे हर बार यह याद दिलाया जाता है कि जब भी मैं महा सम्मेलन में आने के लिए अफ्रीका से उड़ान भरता हूं, तो अपनी घड़ी को एक दिन में 10 घंटे पीछे करना पड़ता है।

जब भी हम ध्यान करते हैं, हम देखते हैं कि स्वर्गीय पिता ने हमें हमारे जीवन को संचालित करने के लिए सच्चाई के पर्याप्त गवाह दिए हैं ताकि हम उसे जान सकें और शांति और आनंद की आशीष प्राप्त कर सकें।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से, प्रभु की आत्मा पुष्टि करती है: “और फिर, मैं तुम्हें सब बातों में एक नमूना दूंगा, ताकि तुम्हें धोखा न दिया जा सके; क्योंकि शैतान प्रदेश में फैल चुका है, और वह राष्ट्रों को धोखा देता रहता है।”1

कोरिहोर जो मसीह विरोधी था इस तरह के धोखे में फंस गया, जब उसने परमेश्वर के अस्तित्व और मसीह के आने पर अविश्वास किया। उसे भविष्यवक्ता अलमा ने गवाही दी: “सब बातें बताती हैं कि एक परमेश्वर है; हां, यहां तक कि पृथ्वी और इसके ऊपर की सारी चीजें, हां, इसकी गति, हां, और ग्रह जो कि अपने नियमित धूरी पर चलते हैं वे सभी साक्षी हैं कि सर्वोच्च सृष्टिकर्ता है।”2

जब कोरिहोर ने विश्वास करने से पहले एक संकेत मांगने पर जोर दिया, तो अलमा ने उसे गूंगा बना दिया। अपनी पीड़ा से वह विनम्र हुआ, और कोरिहोर ने स्वतंत्र रूप से स्वीकार किया कि उसे शैतान ने धोखा दिया था।

आपको भटकने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जीवन में बुद्धिमान होने का चमत्कार हमारे सामने लगातार होते रहता है। और अनगिनत तारों और आकाश गंगाओं से सजे आकाश के चमत्कारों पर एक संक्षिप्त नजर डालने और विश्वास करने वाले हृदय की आत्मा को उस महान भजन “मेरे परमेश्वर, … आप कितने महान हैं!” गाने के लिए प्रेरित करती!”3

हां, हमारा स्वर्गीय पिता परमेश्वर जीवित है, और वह स्वयं को हर समय कई तरीकों से हमारे सामने प्रकट करता है।

विनम्रता का तरीका

लेकिन परमेश्वर को स्वीकार करने, और विश्वास करने, और हमारे हृदयों को सच्चाई की आत्मा को स्वीकार करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। अलमा ने सिखाया कि विश्वास विनम्रता से पहले होता है।4 मॉरमन ने आगे कहा कि जो कोई “नम्र और मन का दीन” नहीं है, उनके लिए विश्वास और आशा रखना और परमेश्वर की आत्मा को प्राप्त करना असंभव है।5 राजा बिन्यामीन ने घोषणा की थी कि जो कोई भी संसार की महिमा को प्राथमिकता देता है वह “परमेश्वर का शत्रु” है।”6

सभी धार्मिकता को पूरा करने के लिए उसने बपतिस्मा लिया, जबकि वह धर्मी और पवित्र था, यीशु मसीह ने बता दिया कि परमेश्वर के सामने विनम्रता उसके शिष्यों के लिए एक महत्पूर्ण गुण है।7

सभी नए शिष्यों को बपतिस्मा की विधि के द्वारा परमेश्वर के सामने दीनता सिद्ध करने की आवश्यकता है। इस प्रकार “वे सब जो परमेश्वर के समक्ष विनम्र बनते हैं, और बपतिस्मा लेने की इच्छा रखते हैं, और टूटे हृदयों और शोकार्त आत्माओं के साथ आगे आते हैं,… उसके गिरजे में बपतिस्मा प्राप्त करेंगे।”8

विनम्रता शिष्य के हृदय को पश्चाताप और आज्ञाकारिता की ओर झुकाती है। तब पवित्र आत्मा इसे मानव संतान के हृदयों तक पहुंचाती है।9

यह एक विनम्रता की कमी है जो इन अंतिम दिनों में प्रेरित पौलुस की भविष्यवाणी को पूरा करने में सबसे अधिक योगदान देती है:

“क्योंकि मनुष्य अपस्वार्थी, लोभी, डींगमार, अभिमानी, निन्दक, माता-पिता की आज्ञा टालने वाले, कृतघ्न, अपवित्र,

“दयारहित, क्षमारहित, दोष लगाने वाले, असंयमी, कठोर, भले के बैरी” होंगे।10

उद्धारकर्ता का उसके बारे में जानने का निमंत्रण सांसारिकता के प्रलोभन से दूर होने का निमंत्रण है—नम्र और दिल से दीन, विनम्र। तब हम उसका जूआ उठाने में सक्षम होते हैं और यह पाते हैं कि यह सरल है— कि शिष्यत्व एक बोझ नहीं बल्कि एक आनंद है, जैसा अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने इसे इतना जोर देकर और बार-बार हमें सिखाया है।

प्रेम का तरीका

मसीह और उसके तरीकों के बारे में सीखना हमें उसे जानने और उससे प्रेम करने की ओर ले जाता है।

उसने उदाहरण के द्वारा हमें दिखाया कि विनम्रता के साथ पिता परमेश्वर को अपने पूरे अस्तित्व के साथ जानना और उससे प्रेम करना और दूसरों से प्रेम करना वैसे ही संभव है जैसे हम स्वयं से प्रेम करते हैं, और कोई भी द्वेष अपने भीतर नहीं रखते। पृथ्वी पर उसकी सेवकाई, जिसके दौरान उसने अपनी इच्छा और शरीर दोनों को वेदी पर रखा, इन नियमों को लागू करने का एक नमूना था, जिस पर उसका सुसमाचार आधारित है। दोनों नियम बाहरी रूप से देखें तो इस बारे में हैं कि हम दूसरों से कैसे संबंधित हैं, व्यक्तिगत संतुष्टि या महिमा पाने के लिए नहीं।

चमत्कारी विडंबना यह है कि जब हम अपने सर्वोत्तम प्रयासों को परमेश्वर और दूसरों से प्रेम करने पर केंद्रित करते हैं, तो हम परमेश्वर के बेटे और बेटियों के रूप में अपने स्वयं के सच्चे दिव्य मूल्य की खोज करने में सक्षम होते हैं, इस अनुभव से हमें पूरी शांति और आनंद मिलता है।

हम प्रेम और सेवा के द्वारा परमेश्वर और एक दूसरे के साथ एक हो जाते हैं। तब हम उस शुद्ध प्रेम के पवित्र आत्मा की गवाही प्राप्त कर सकते हैं, वह फल जिसके बारे में लेही कहता है: इतना मीठा फल पहले [उसने] कभी भी नहीं चखा था।”11

पिता को प्रेम करने और हमें प्रेम करने के नमूने को स्थापित करने की अपनी क्षमता से सब कुछ देने और करने के द्वारा मसीह को जो मुकुट मिला था, वह सारी शक्ति को प्राप्त करना था, यहां तक कि वह सब जो पिता के पास है, जो कि उत्कर्ष है।12

हमारी आत्मा के अंदर परमेश्वर और हमारे पड़ोसी के लिए प्रेम का पोषण करने का अवसर घर पर व्यक्तिगत और पारिवारिक प्रार्थना में पिता के साथ जुड़ने की पवित्र आदतों से शुरू होता है, एकमात्र पुत्र के नाम पर, व्यक्तिगत और पारिवारिक धर्मशास्त्रों के अध्ययन के माध्यम से एक साथ सीखना, सब्त के दिन को एक साथ मानना, और व्यक्तिगत रूप से एक वैध मंदिर संस्तुति रखना, जितनी बार हम कर सकते हैं एक साथ इसका उपयोग करना।

जब हम सब व्यक्तिगत रूप से पिता और पुत्र के बारे में अपने ज्ञान और प्रेम में बढ़ते हैं, तो हम प्रशंसा में बढ़ते हैं और एक दूसरे के साथ प्रेम में भी बढ़ते हैं। घर से बाहर दूसरों के प्रति प्रेम करना और उनकी सेवा करने की हमारी क्षमता बहुत बढ़ जाती है।

हम घर पर जो करते हैं वे स्थायी और आनंददायक शिष्यत्व के प्रति सच्चे कार्य हैं। पुनःस्थापित सुसमाचार की सबसे प्यारी आशीषें जो मैंने और मेरी पत्नी ने अपने घर में प्राप्त की हैं, वह है परमेश्वर को जानना और उनका सम्मान करना और अपनी पीढ़ी के साथ उसके प्रेम को साझा करना।

सेवा का तरीका

परमेश्वर के प्रति प्रेम और घर में एक-दूसरे की सेवा और घर से बाहर दूसरों की सेवा उदारता के गुण में बढ़ोतरी करते हैं।

परमेश्वर के राज्य में समर्पित सेवा के तरीकों को दर्शाता है जो हमारे सामने प्रभु के जीवित भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों द्वारा निर्धारित किया गया है। हम उनके साथ एक हो जाते हैं।

तब हम उनके माध्यम से, “हर विचार में” प्रभु को देखने में सक्षम होते हैं, ताकि हम “संदेह न करें, और भयभीत न हों।”13

प्रभु के जीवित भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों की तरह, हमारे “कटोरे … सभी पुरुषों के प्रति दान से भरे हुए हो, और विश्वास के घरानों के लिए, [साथ] सद्गुणों के साथ [हमारे] विचारों को लगातार सजा सकते हो; … [और हमारा] आत्मविश्वास परमेश्वर की उपस्थिति में मजबूत हो; और पौरोहित्य का सिद्धांत … [हमारी] आत्मा [ओं] को स्वर्ग से ओस के रूप में वितरित करें।”

प्रभु के जीवित भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों के साथ, हम भी पवित्र सेवा के द्वारा मजबूत और विश्वास के साथ एक धार्मिक चक्र में शामिल हो सकते हैं जिसमें “पवित्र आत्मा [हमारी] स्थाई साथी होगी, और [हमारा] अधिकार धार्मिकता और सच्चाई का स्थिर अधिकार [है]; और तुम्हारा राज्य एक अनंत राज्य होगा, और बिना दबाव के अर्थात यह [हम से] बहेगा हमेशा और सदैव।”14 क्योंकि यह पिता की योजना की प्रतिज्ञा है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।