परमेश्वर अपने सभी बच्चों से प्रेम करता है
यीशु मसीह सदैव हमें बुला रहा है, और वह हमें, अपने साधारण सेवकों को, अपने बच्चों को उसके पास लाने में सहायता करने के लिए उपयोग करता है।
हमारा स्वर्गीय पिता आपसे क्या अभिलाषा रखता है? क्या आप समझते हैं कि जब आप अपने पृथ्वी-पूर्व जीवन में थे, तब स्वर्गीय पिता ने आपके पृथ्वी पर जीवन के लिए आपको तैयार किया था? युवाओं से विशेष रूप से बात करते हुए, अध्यक्ष नेलसन ने कहा कि “हमारे स्वर्गीय पिता ने—इस अंतिम चरण के लिए अपनी सबसे महान आत्माओं में से कई को आरक्षित किया है—शायद … उसकी बेहतरीन टीम—इस अंतिम चरण के लिए।” क्योंकि हम इन अंतिम दिनों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं, इसलिए हमारा यीशु मसीह के शिष्य बनना सीखना महत्वपूर्ण है।
प्रभु यीशु मसीह अच्छा चरवाहा है, और वह अपने झुंड को जानता है, और झुंड अपने चरवाहे को जानता है क्योंकि “वह अपनी भेड़ों को नाम ले लेकर बुलाता है।” वह हमें हमेशा बुलाता है, और वह हमें अपने साधारण सेवकों के रूप में उपयोग करता है, ताकि हम उसके बच्चों को उसके पास ला सकें।
कुछ समय पहले, एक स्टेक अध्यक्ष और मैं वहां के स्थानीय गिरजे के सदस्यों से भेंट कर रहे थे। अपने निर्धारित भेटों को पूरा करने के बाद, स्टेक अध्यक्ष ने मुझसे पूछा कि क्या हम एक और परिवार से मिल सकते हैं। वह प्रभावित हुए थे कि हमें उनसे बात करनी चाहिए।
हमने दरवाजा खटखटाया, और एक बहन ने दरवाजा खोला। उन्होंने मुझे देखा, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मैं कौन हूं, इसलिए उन्होंने अधिक अभिव्यक्ति प्रकट नहीं की। मैंने स्टेक अध्यक्ष की ओर इशारा किया, उन्होंने नाम लेकर बहन का स्वागत किया था। जैसे ही बहन ने उसे सुना और देखा, वह खुश हो गई। दरवाजे पर खड़े होकर, उन दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और मिलकर रोए। इसने हमारी भेंट के लिए वातावरण बनाया। हमें पता नहीं था कि बहन को पिछले दिन केमोथेरेपी मिली थी। बहन अपने वयस्क पुत्र की देखभाल करने में बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी। तो उनके वयस्क बेटे को कपड़े पहनाने में मैंने स्टेक अध्यक्ष की मदद की, और हमने उसको उसकी व्हीलचेयर में बैठाया। हमने उसे खाना खिलाया जिसे वार्ड की एक प्यारी बहन पहले से उनको देकर गई थी, और हमने घर के अन्य कामों में मदद की। उनके घर से निकलने से पहले, हमने उन्हें आशीष दी।
इस भेंट के दौरान मेरे मन में यही बात आ रही थी कि यीशु मसीह उन्हें गहराई से प्यार करता है। वह उन्हें समझता है और उनकी विशेष परिस्थिति के कष्ट को व्यक्तिगत रूप से जानता है। लगभग इस पूरी भेंट दौरान हम मौन थे। इस मौके पर हमने कोई बड़ा उपदेश नहीं दिया और न ही हमने पसंदीदा पवित्र शास्त्र साझा किया, लेकिन प्रभु ने हमें उसकी आत्मा की बहुतायत से आशीष दी।
आपके स्वर्गीय पिता का इस समय आपको यहां भेजने के महानत्तम कारणों में से एक है कि आप अपनी संपूर्ण क्षमता को समझ सकें। मेरे सुसमाचार का प्रचार करो हमें सिखाता है कि यीशु मसीह के शिष्य के रूप में, हमें एक-दूसरे के साथ अपनी तुलना करने से बचना चाहिए। आपकी आत्मिक क्षमताएं अद्वितीय, व्यक्तिगत और सहज हैं, और आपका स्वर्गीय पिता चाहता है कि आप इन्हें विकसित करें। हमेशा कोई न कोई ऐसा होगा जिसकी आप अपने स्वर्गीय पिता के प्यार को महसूस करने में मदद कर सकते हो। आपकी क्षमता दिव्य है। जबकि यह निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है कि आप स्वयं को इस बहुत ही प्रतियोगी संसार में सफल होने के लिए तैयार करें, आपके जीवन के दौरान एक महत्वपूर्ण काम यह है कि आप यीशु मसीह के शिष्य बनें और आत्मा की प्रेरणाओं का अनुसरण करें। जब ऐसा आप यह करते हैं, तो परमेश्वर आपके जीवन को आशीषित करेगा, वह आपके वर्तमान या भविष्य के परिवार को आशीषित करेगा, और अपने बच्चों के जीवन को आशीषित करेगा जिनसे आप मिलते हैं।
हम एक महान अवसर के समय में जी रहे हैं। हालांकि हम कई कठिनाइयों का सामना करते हैं, मुझे पता है कि कुछ हद तक वे हमें दूसरों को हमारे स्वर्गीय पिता के प्यार को महसूस कराने का अवसर देती हैं। अध्यक्ष नेल्सन ने कहा है: आने वाले दिनों में, हम उद्धारकर्ता की शक्ति की सबसे बड़ी घटनाएं देखेंगे जो शायद ही संसार ने कभी देखी हो।” हमारा सौभाग्य है कि हम उन लोगों की देखभाल करते हैं जिन्हें मददगार हाथ, गले लगने, दिलासा की भावना चाहिेए, या हम उनके साथ केवल मौन खड़े हो सकते हैं। यदि हम उनके बोझ को कम करने में मदद कर सकते हैं, तो चाहे ऐसा कुछ क्षण के लिए ही क्यों न हो, तो हम उनके जीवन में उद्धारकर्ता की शक्ति की महान प्रमाण देख पाएंगे।
मसीह के शिष्यों के रूप में, अंतिम-दिनों के संत संसार में सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं। हम ऐसी खुशी प्रदान कर सकते हैं जो हमारे चेहरे पर नजर आती है—एक ऐसी खुशी जिसे हम प्यार के शब्दों और दया के कार्यों के माध्यम से साझा करते हैं। हमें अच्छे पड़ोसी, अच्छे मालिक और अच्छे कर्मचारी बनना है। हम हमेशा अच्छे मसीह बनने का प्रयास करें।
प्रभु ने अपने सुसमाचार को आवश्यक विधियों के साथ पुनः स्थापित किया है ताकि स्वर्गीय पिता के बच्चे उन सभी प्रतिज्ञाओं को प्राप्त कर सकें जो हमें उससे बांधती हैं। हमारी बहनों और भाइयों की प्रतिदिन की चुनौतियों में मदद करके, हमें याद रखना चाहिए कि हमें उन्हें उनके स्वर्गीय पिता के साथ इन पवित्र अनुबंधों को बनाने और पालन करने में मदद करनी चाहिए, ताकि बदले में वह उन्हें इस जीवन और अनंतकाल के लिए सर्वोत्तम आशीषें दे सके। ये प्रतिज्ञाएं केवल यीशु मसीह के सुसमाचार और उसकी पौरोहित्य कुंजियों की पुन:स्थापना के माध्यम से प्राप्त हुई हैं।
दूसरे शब्दों में, हम दूसरों को अनुबंध मार्ग पर बने रहने में मदद कर सकते हैं। हम में से कुछ लोग समय-समय पर मार्ग से भटक जाते हैं, और इसलिए हमें याद रखना चाहिए कि अपने स्वर्गीय पिता के वापस लौटने की संभावना हमारे पास हमेशा रहती है। यद्यपि हमारी यात्रा पूरी तरह से परिपूर्ण नहीं होती, फिर भी उद्धारकर्ता हमें हमेशा याद दिलाता है कि “जैसे-जैसे [हम] सच्ची निष्ठा से पश्चाताप करते और क्षमा प्राप्त [करना] चाहते, [तो हमें] क्षमा कर दिया जाता है।”
शैतान की एक चाल आज हमें यह सोचने और मानने में विश्वास दिलाना है कि हमारे पास कोई मार्ग नहीं है या हमारे पास अब और कोई आशा नहीं है। यह विनाशकारी सोच हमें बहुत से लोगों को प्रयास करना रोकने के लिए मजबूर करती है। और यह वही समय होता है जब हमारा प्यार, हमारे प्रोत्साहन और समर्थन के शब्द, हमारा समय और हमारी मदद किसी को एकबार फिर से प्रयास करने के लिए आशा दे सकते हैं।
हो सकता है कि आप सोचते हों, “ठीक है, लेकिन मेरी सेवकाई कौन करता है?” अपने भाइयों और बहनों से मिलकर और उनके जीवन को आशीष देकर, हम उन गवाहियों को प्राप्त करेंगे जो हमारे जीवन को प्रभु यीशु मसीह में विश्वास से भर देंगी। ये गवाहियां हमें फिर से प्रयास करने के लिए शक्ति देंगी। पवित्र आत्मा हमें पुन:शक्ति प्रदान करेगी और नई गवाहियों से हमारी स्वयं की कठिनाइयों और व्यक्तिगत परीक्षाओं से उबरने में हमारी मदद करेगी। जब हम दूसरों के जीवन को आशीष देने का प्रयास करते हैं, तो प्रभु हम पर और भी अधिक अनुग्रह करता है; वह हमें मजबूत और हमारे जीवन में हमारी मदद करता है।
कृपया याद रखें कि प्रभु यीशु मसीह आपका उद्धारकर्ता है और वह आपको व्यक्तिगत रूप से समझता है। वह जानता है कि किसी बुलावे को पूरा करना क्या होता है और परमेश्वर के बच्चों की मदद करने के लिए त्याग करना पड़ता है। वह आपको हर बात में आशीष देने की शक्ति रखता है, यदि आप उस पर बिना संदेह किए विश्वास करते हैं।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, उस दिन जब एक पौरोहित्य मार्गदर्शक ने हमें मां और बेटे से भेंट करने के लिए प्रेरित किया जो हमारी कार्य-सूची में नहीं था, मैं घोषणा करता हूं कि परमेश्वर जानता था कि उन्हें हमारी आवश्यकता है । और अंत में, मैं ही वह व्यक्ति था जिसकी सेवा की गई थी। उस दिन, मैंने उद्धारकर्ता के प्रेम के बारे में सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखा था।
मैं गवाही देता हूं कि यीशु मसीह संसार का उद्धारकर्ता है, वह जीवित है, वह आपके और मेरे लिए जीवन जीया और मरा था, और हमारे लिए पुनर्जीवित हुआ ताकि जो पहले से ही परदे के दूसरी ओर हैं, उनसे आनंदपूर्ण सिलेस्टियल मिलन की हम आशा कर सकें। मैं जानता हूं कि वह आपको और मुझे परिपूर्ण रूप से समझता है। वह हमारे प्रत्येक कठिन पल को जानता है, और वह उन पलों के दौरान हमारी मदद करने की शक्ति रखता है जब हम सबसे अधिक असुरक्षित महसूस करते हैं। मैं जानता हूं कि प्रभु यीशु मसीह और हमारे स्वर्गीय पिता ने जोसफ स्मिथ को दिव्य दर्शन देकर इन दिनों में सुसमाचार को पुनर्स्थापित किया था। मैं जानता हूं कि हमारे प्रिय भविष्यवक्ता, रसल एम. नेल्सन, प्रभु के भविष्यवक्ता हैं, और इन सब बातों की यीशु मसीह के नाम में मैं गवाही देता हूं, आमीन।