महा सम्मेलन
हे महान जन्मसिद्ध अधिकार के युवाओं
अक्टूबर 2024 महा सम्मेलन


12:32

हे महान जन्मसिद्ध अधिकार के युवाओ!

परमेश्वर आप, अनुबंध की संतानों को, अपने सभी संतानों को सुरक्षित रूप से उस के भवन लाने के अपने कार्य में सहायता करने के लिए भरोसा करता है।

एल्डर स्टीवेंसन, यह एक ऐसा सम्मेलन है जिसे कभी नहीं भूल सकेंगे।

हमारे परिवार ने हमेशा एक छोटी सी पुस्तक का आनंद लिया है जिसका नाम है चिल्ड्रन्स लेटर्स टू गॉड (बच्चों के पत्र परमेश्वर के लिए}। यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं।

“प्रिय परमेश्वर, लोगों को मरने देने और नए बनाने के बजाय, आप अभी जो आपके पास है उसे ही क्यों नहीं रखते?”

”आपके पास केवल दस नियम क्यों हैं, लेकिन हमारे स्कूल में लाखों हैं?”

“यदि आप उन्हें फिर से निकालने ही वाले थे तो आपने टॉन्सिल अंदर क्यों डाले?”

आज इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने का समय नहीं है, लेकिन एक और प्रश्न है जो मैं अक्सर युवाओं से सुनता हूं जिसे मैं संबोधित करना चाहूंगा। मंगोलिया के उलानबटार से लेकर थॉमस, इडाहो तक, सवाल एक ही हैः “क्यों? संतों को दूसरों से इतना अलग जीवन क्यों जीना करना चाहिए?

मुझे पता है कि दूसरों से अलग जीना मुश्किल है—-विशेषकर जब आप युवा हों और चाहते हों कि दूसरे लोग आपको पसंद करें। हर कोई दूसरों के साथ घुलना-मिलना चाहता है, और यह इच्छा आज के डिजिटल विश्व में, जो सोशल मीडिया और साइबर डराना-धमकाना से भरा हुआ है, अस्वस्थ अनुपात में बढ़ गई है।

तो फिर, इतने दबाव के बावजूद, अंतिम दिनों के संत इतने अलग तरीके से क्यों रहते हैं? कई अच्छे जवाब हैंः क्यूंकि आप परमेश्वर की संतान हो । क्योंकि आप अंतिम दिनों के लिए बचाये सहेजे गए हों । क्योंकि आप यीशु मसीह के शिष्य हो ।

लेकिन यह वे उत्तर हमेशा आपको हमेशा अलग नहीं करते हैं। प्रत्येक परमेश्वर की संतान है । पृथ्वी पर इस समय जो भी लोग हैं, वे अन्तिम दिनों के लिए भेजे गए हैं। और फिर भी हर कोई ज्ञान के शब्द या सतीत्व के व्यवस्था को उस तरह से नहीं जीते जिस तरह से आप प्रयास करते हैं। मसीह के कई साहसी शिष्य हैं जो इस गिरजे के सदस्य नहीं हैं। लेकिन वे प्रचारक कार्य में सेवा नहीं करते हैं और आपके जैसे पूर्वजों की ओर से पारमेश्वर के भवन में धर्मविधियों का पालन करते हैं। इसमें और भी बहुत कुछ होना चाहिए, और भी है।

आज मैं एक अतिरिक्त कारण पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगा जो मेरे जीवन में अर्थपूर्ण रहा है। 1988 में, रसल एम. नेल्सन नामक एक युवा प्रेरित ने ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय में “अनुबन्ध के लिए धन्यवाद” नामक एक संबोधन दिया। इसमें, उस समय के प्रेरित नेल्सन ने समझाया कि जब हम परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाने और रखने के लिए अपने नैतिक चुनाव का उपयोग करते हैं, तो हम उस अनन्त अनुबंध के उत्तराधिकारी बन जाते हैं जो परमेश्वर ने हर व्यवस्था में हमारे अग्रदूतों के साथ किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो, हम “अनुबंधित बच्चे” बन जाते हैं। यह हमें दूसरों से अलग करता है। इससे हमें वही आशीष प्राप्त होतें होतीं हैं जो हमारे पूर्वपिताओं और पूर्वमाताओं पूर्वजों को मिली थी मिले थे, जिसमें जन्मसिद्ध अधिकार भी शामिल है।

जन्मसिद्ध अधिकार! आपने भी शायद यह शब्द सुना होगा। हम इसके बारे में स्तुतिगीत भी गाते हैंः “हे महान जन्मसिद्ध अधिकार के युवाओ! वैभावपूर्ण जन्मसिद्ध अधिकार के युवा, आगे बढ़ें, आगे बढ़ें, आगे बढ़ें!” यह एक सम्मोहक शब्द है। लेकिन इसका क्या मतलब क्या है?

पुराने नियम के समय में यदि किसी पिता का निधन हो जाता है, तो उसका जन्मसिद्ध पुत्र अपनी माँ और बहनों की देखभाल के लिए जिम्मेदार था। उनके भाइयों को उनकी विरासत मिली और वे दुनिया में अपना जिंदगी बनाने के लिए चले गए, लेकिन जन्मसिद्ध पुत्र कहीं नहीं जाता । वह शादी करेगा और उसका अपना परिवार होगा, लेकिन वह अपने पिता के संपदा के कार्यों को नियंत्रित करने के लिए अपने जीवन के अंत तक वहां रहेगा। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के कारण, उन्हें विरासत का एक अतिरिक्त हिस्सा दिया गया था। क्या नेतृत्व करना और दूसरों की देखभाल करने की मांग कुछ ज्यादा नहीं है? जब आप उस अतिरिक्त विरासत पर विचार करते हैं जो उसे दी गई थी, तो ऐसा नहीं है।

आज हम सांसारिक परिवारों में आपके जन्म क्रम या पुराने नियम की जातिगत भूमिकाओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम उस विरासत के बारे में बात कर रहे हैं जो आपको मसीह के साथ एक संयुक्त उत्तराधिकारी के रूप में मिलती है उस अनुबन्ध के रिश्ते के कारण जिसे आपने उसके और अपने स्वर्गीय पिता के साथ बनाने के लिए चुना है। क्या परमेश्वर के लिए यह बहुत ज्यादा है कि वह आपसे अपेक्षा करे कि आप उसके अन्य बच्चों से अलग तरीके से जीवन जिए निर्वाह करे ताकि आप उनका बेहतर नेतृत्व और सेवा कर सकें? तब नहीं जब आप उन आशीष पर विचार करते हैं—लौकिक अस्थायी और आत्मिक }आध्यात्मिक दोनों-जो आपको दिए गए हैं।

क्या आपके जन्मसिद्ध अधिकार का मतलब यह है कि आप दूसरों से बेहतर हैं? नहीं, लेकिन इसका मतलब यह है कि आपसे दूसरों को बेहतर बनाने में मदद करने की अपेक्षा की जाती है। क्या आपके जन्मसिद्ध अधिकार का मतलब है कि आप चुने गए हैं? हां, लेकिन दूसरों पर शासन करने के लिए नहीं चुना गया; आप उनकी सेवा करने के लिए चुने गए हैं। क्या आपका जन्मसिद्ध अधिकार पारमेश्वर के प्रेम का प्रमाण है? हां, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण, यह उनके विश्वास का प्रमाण है।

प्रेम करना एक बात है और पूरी तरह से विश्वास करना दूसरी बात है। युवाओं की शक्ति के लिए मार्गदर्शिका में, हम पढ़ते हैंः “आप के स्वर्गीय पिता आप पर भरोसा करता है। उसने आपको महान आशीष दिए हैं, जिसमें सुसमाचार की पूर्णता और पवित्र धर्मविधियां और अनुबंद शामिल हैं जो आपको उसके साथ बांधती हैं और उसकी शक्ति को आपके जीवन में लाती हैं। उन आशीष के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आती है। वह जानता है कि आप दुनिया में बदलाव ला सकते हैं और इसके लिए कई विषयों में दुनिया से विभिन्न होने की आवश्यकता होती है।

हमारे नश्वर अनुभव की तुलना एक क्रूज जहाज से की जा सकती है जिस पर परमेश्वर ने अपने सभी बच्चों को एक तट से दूसरे तट की यात्रा करने के लिए भेजा है। यात्रा सीखने, बढ़ने, खुश रहने और प्रगति करने के अवसरों से भरी हुई है, लेकिन यह खतरों से भी भरी हुई है। परमेश्वर अपने सभी बच्चों से प्रेम करता है और उनके कल्याण की चिंता करता हैं। वह उनमें से किसी को भी खोना नहीं चाहता है, इसलिए वह इच्छुक लोगों को आमंत्रित करता है उनके कर्मीदल के सदस्य बनने के लिए---वह आप हैं। अनुबंध बनाने और रखने की आपकी विकल्प के कारण, वह आपको अपना भरोसा प्रदान करता है। वह आपको अलग, विशिष्ट, और अलग रखने के लिए उस महत्त्वपूर्ण कार्य के कारण जो करने के लिए वह आप पर भरोसा करता है।

इस पर विचार करें! परमेश्वर आप पर भरोसा करता है—पृथ्वी के सभी लोगों में से, अनुबंध के संतानों पर, उसके कर्मीदल के सदस्यों पर—कि आप उसके सभी संतानों को सुरक्षित रूप से उसके पास वापस लाने के उसके कार्य में सहायता करेंगे। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भविष्यवक्ता ब्रिघम यंग ने एक बार कहा था, “स्वर्ग में सभी स्वर्गदूत इस छोटे से मुट्ठी भर लोगों को देख रहे हैं।”

जब आप पृथ्वी नामक इस क्रूज जहाज पर चारों ओर देखते हैं, तो आप देख सकते हैं कि अन्य लोग लाउंज की कुर्सियों पर बैठे हुए शराब पी रहे हैं, कैसिनो में जुआ खेल रहे हैं, बहुत अधिक आकर्षक कपड़े पहने हुए हैं, सेल फोन पर अंतहीन रूप से स्क्रॉल कर रहे हैं, और इलेक्ट्रॉनिक गेम खेलने में बहुत अधिक समय बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन यह सोचने के बजाय, “मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता?,” आप याद रख सकते हैं कि आप एक साधारण यात्री नहीं हैं। आप कर्मीदल के सदस्य हैं। आपकी ऐसी जिम्मेदारियां हैं जो यात्रियों की नहीं हैं। जैसा कि सिस्टर अर्डेथ कैप ने एक बार कहा था, “यदि आप समुद्र तट पर अन्य सभी तैराकों की तरह दिखते हैं तो आप जीवन [रक्षक] नहीं हो सकते।“

और इससे पहले कि आप सभी अतिरिक्त दायित्वों से हतोत्साहित हों, कृपया याद रखें कि कर्मीदल के सदस्यों को कुछ ऐसा मिलता है जो अन्य यात्रियों को नहीं मिलता हैःमुआवजा एल्डर नील एल. एंडरसन ने कहा है, “धर्मी के लिए एक प्रतिपूरक आत्मिक शक्ति है,” जिसमें “अधिक आश्वासन, अधिक पुष्टि और अधिक आत्मविश्वास” शामिल है। इब्राहीम के जैसे, आप अधिक आनंद और शान्ति, अधिक धार्मिकता और अधिक ज्ञान प्राप्त करेगे। आपका मुआवजा केवल स्वर्ग में एक हवेली और सोने से पक्की सड़कें नहीं हैं। स्वर्गीय पिता के लिए यह आसान होगा कि वह आपको वह सब दे जो उसके पास है। उसकी इच्छा आपको है कि वह सब बनने में सहायता करे जो वह है। इस प्रकार, आपकी प्रतिबद्धताएं आपसे अधिक माँग करती हैं, लेकिन इस तरह परमेश्वर आपको अधिक बना रहे हैं।

यह “किसी से भी बहुत कुछ पूछना है, लेकिन आप कोई पराये नहीं हैं”! आप वैभवपूर्ण जन्मसिद्ध अधिकार के युवा हैं । परमेश्वर और यीशु मसीह के साथ आपका अनुबंध संबंध भरोसे का संबंध है का संबंध है जिसमें आपको उनकी अधिक से अधिक कृपा प्राप्त हो—उनकी दिव्य सहायता, शक्ति का दान और सक्षम करने की शक्ति। वह शक्ति केवल इच्छाधारी सोच, एक भाग्यशाली आकर्षण या आत्म-परिपूर्ण भविष्यवाणी नहीं है। यह वास्तविक है। वह शक्ति केवल महत्वाकांक्षी सोच, एक भाग्यशाली आकर्षण या आत्म-परिपूर्ण भविष्यवाणी नहीं है। । यह वास्तविकl

जब आप अपनी जन्मसिद्ध जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं, तो आप कभी अकेले नहीं होते हैं। आप के साथ बगीचे के स्वामी ने भी परिश्रम करता हैं। आप यीशु मसीह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। प्रत्येक नई अनुबंध के साथ—और जैसे जैसे उसके साथ आपका रिश्ता गहरा होता जाता है—आप एक-दूसरे को तब तक मजबूत और मजबूत रखते हैं जब तक कि आप एक दूसरे को मजबूती से नहीं पकड़ लेते। उनकी कृपा के उस पवित्र प्रतीक में, आप उद्धारकर्ता की तरह जीने की इच्छा और शक्ति दोनों पाएंगे—संसार से अलग। आपको यह इसलिए मिला है क्योंकि यीशु मसीह ने आपको प्राप्त किया है!

में 2 नफी 2:6 में हम पढ़ते हैं, “इसलिए, मुक्ति पवित्र मसीहा में और उसके द्वारा आती है; क्योंकि वह अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण है।” क्योंकि वह सत्य से भरा हुआ है, वह आपको वैसे ही देखता है जैसे आप वास्तव में हैं-खामियां, कमजोरियां, पछतावा और सभी। क्योंकि वह कृपा से भरा हुआ है, वह आपको वैसा ही देखता है जैसा आप वास्तव में हो सकते हैं। वह आपसे वहां मिलता है जहाँ आप हो और आपको पश्चाताप करने और सुधार करने, काबू पाने और बनने में मदद करता है।वह आपसे वहीं मिलता है जहां आप हैं और आपको पश्चाताप करने, सुधार करने, विजय पाने और अच्छा बनने में मदद करता है।

“हे वैभावपूर्ण जन्मसिद्ध अधिकार के युवा महान जन्मसिद्ध अधिकार के युवाओआगे बढ़ें, आगे बढ़ें, आगे बढ़ें!” मैं गवाही देता हूं कि आपको प्यार किया जाता है-और आप पर भरोसा किया जाता है-आज, 20 वर्षों में, और हमेशा के लिए। मांस के रस्सा के लिए अपने जन्मसिद्ध अधिकार को न बेचें। सब कुछ बिना किसी काम के न करें। जब आपका जन्म दुनिया को बदलने के लिए हुआ है तो दुनिया को आपको बदलने न दें। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।