प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता
प्रभु के लिए पवित्रता प्रतिदिन के जीवन को पवित्र बनाती है। यह हमें प्रभु के और एक-दूसरे के निकट लाती और खुशी देती है।
हमारे हाल के गोंग पारिवारिक मिलन के दौरान एक प्रतिभा दिखाने का मजेदार कार्यक्रम हुआ था, जिसमें पापा पर चुटकुले कहने की प्रतियोगिता भी थी।
लेकिन यह प्रतियोगिता असामान्य थी। एक टीम में दादा (मैं) और दो पोतियां थी, जिनकी आयु 12 और 11 है। दूसरी टीम में कूजिन पीटर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को गेरिट डब्ल्यू. गोंग की शैली में पापा पर चुटकले कहने के लिए कुछ लिख रहा था। दादा गेरिट गोंग बनाम एआई गेरिट गोंग।
पोतियों और मैंने पहले शुरू किया।
आप उस डायनासोर को क्या कहेंगे जो अपनी कार को टक्कर मारता है? टक्कराता टायरैनोसॉरस।
एआई गेरिट गोंग को कहा गया—गेरिट डब्ल्यू. गोंग की तरह सोचो। उनकी तरह बोलो।
एआई गेरिट गोंग—“यह पापा पर चुटकला है मानो गेरिट डब्ल्यू. गोंग अपने जोशीले, विचारपूर्ण और उत्साही शैली में पूछते हैं: विनम्र वृक्ष से लोग खुश क्यों थे? क्योंकि इसकी जड़ों में प्यार और शाखाओं से करुणा फैल रही थी। उस वृक्ष के समान, हम भी अपनी जड़ों में प्यार की शक्ति और दूसरों के प्रति करुणा फैलाने में खुशी प्राप्त कर सकते हैं।
अब, आप इस बारे में क्या सोचते हैं? इसलिए इन्हें पापा पर चुटकला कहा गया है।
हमारे चारों ओर हंसने, खुश होने और कृतज्ञता से देखने के अवसर होते हैं। हमारा सुसमाचार प्रतिदिन के जीवन में खुशी और पवित्रता का सुसमाचार है। पवित्रता, चीजों को पवित्र उद्देश्य के लिए अलग करती है। लेकिन पवित्रता हमें प्रतिदिन के जीवन को पवित्रता से जीने के लिए भी आमंत्रित करती है—इस संसार की चुनौतियों के बीच प्रतिदिन की रोटी, मन्ना, का आनंद लेने के लिए। प्रभु के साथ चलने के लिए हमें पवित्र बनना होगा, क्योंकि वह पवित्र है; और, हमें पवित्र बनाने के लिए, प्रभु हमें अपने साथ चलने के लिए आमंत्रित करता है।
हम सभी की एक कहानी है। जब हम, बहन गोंग और मैं आप—गिरजे के सदस्यों और दोस्तों से अनेक स्थानों और परिस्थितियों में मिलते हैं—आपके प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता की कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं। आप इन सात स को जीवन में जीते हो: परमेश्वर के साथ संगति, एक-दूसरे के साथ समाजिक संबंध और सहानभूति, और परमेश्वर, परिवार और दोस्तों के प्रति समर्पित औरसैद्धातिक अनुबंध—यीशु मसीह के समीप।
अधिक प्रमाण इस प्रत्यक्ष सच्चाई को रेखांकित करते हैं: धार्मिक रूप से विश्वासी लोग औसतन खुश और स्वस्थ होते हैं, और उन लोगों से अधिक संतुष्ट होते हैं जिनमें आपस में आत्मिक समर्पण या संबंध नहीं होता। खुशियों भरा और संतुष्ट जीवन, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, अर्थ और उद्देश्यपूर्ण जीवन, चरित्र और गुण, निकट सामाजिक संबंध, वित्तीय और संपति स्थिरता—हर मापदंड पर, धार्मिक रूप से विश्वासी लोग अधिक प्रगति करते हैं।
वे सभी आयु और जनसंख्या के समूहों में बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और अधिक संतुष्ट जीवन जीते हैं।
जिसे शोधकर्ता “धार्मिक संरचनात्मक स्थिरता” कहते हैं, वह जीवन के उलझन भरे और कठिन समयों में विचारों की स्पष्टता, उद्देश्य और प्रेरणा प्रदान करती है। विश्वासी परिवार और संतों का समाज, आपसी संबंधों से विहीन और तन्हाई में रह रहे लोगों के मुकाबले बेहतर है। प्रभु के लिए पवित्रता, अशुद्धता का “इंकार” दूसरों को नीचा दिखाने का “इंकार”, सोशल मीडिया में विभाजनकारी और धन कमाने की टिप्पणियों का “इंकार” करती है। प्रभु के लिए पवित्रता, पावन और श्रद्धापूर्ण बातों को, सबसे स्वतंत्र, सबसे खुश, सबसे प्रामाणिक, सर्वोत्तम व्यक्ति बनना स्वीकार करती है जब हम विश्वास में उसका अनुसरण करते हैं।
प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता क्या होती है?
प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता तब होती है जब दो युवा, एक साल से विवाहित, अपने जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ते और एक दूसरे को समझते हुए जीवन में सुसमाचार अनुबंधों की प्रमाणिकता और कमजोरी, त्याग और सेवा को आपस में बांटते हैं।
एक बहन बताती है, “हाई स्कूल में, मेरे जीवन में दुख और अकेलापन था।” मुझे लगता था कि परमेश्वर मेरा नहीं था। एक रात, एक दोस्त का संदेश आया, ‘क्या आपने कभी अलमा 36 पढ़ा है?’
“जब मैंने पढ़ना आरंभ किया,” उसने कहा, “मैं शांति और प्यार से अभिभूत हो गई। मुझे लगा मानो किसी ने मुझे गले लगाया हो। जब मैंने अलमा 36:12पढ़ा, तो मुझे लगा कि स्वर्गीय पिता मुझे जानता और मेरी स्थिति को ठीक वैसा ही समझता है जैसा मैं महसूस कर रही थी।”
वह आगे कहती है, “हमारे विवाह से पहले, मैंने अपने मंगेतर को सच्चाई बताई थी कि मेरे पास दसमांश देने के संबंध में कोई महान गवाही नहीं थी। परमेश्वर को हमारे पैसे की आवश्यकता क्यों थी जबकि दूसरों के पास देने के लिए बहुत था? मेरे मंगेतर ने मुझे बताया कि दसमांश पैसों के बारे में नहीं है, बल्कि हमें दी गई आज्ञा का पालन करने के बारे में है। उसने मुझे दसमांश देना आरंभ करने की चुनौती दी।
“मैंने सच में अपनी गवाही को बढ़ते हुए देखा,” उसने कहा। “कभी-कभी वेतन कम और खर्चे अधिक होते, फिर भी हमने इतने अधिक आशीषित थे कि हमारे वेतन हमारे लिए काफी थे।”
और, “अपनी नर्सिंग कक्षा में,” उसने कहा, “मैं गिरजे की एकमात्र सदस्य और एकमात्र विवाहिता थी। कई बार मैं निराश या रोते हुए कक्षा से बाहर आ जाती थी क्योंकि मुझे ऐसा लगता था कि मेरे साथी मेरे विश्वास, मेरे पहनावे और कम आयु में विवाह करने के बारे में नकारात्मक बातें कहते थे।”
उसने आगे कहा, “इस पिछले सत्र में मैंने अपने विश्वास को बेहतर ढंग से व्यक्त करना और एक अच्छा सुसमाचार उदाहरण बनना सीखा। मेरी समझ और गवाही इसलिए बढी क्योंकि अकेले खड़े होने और अपने विश्वास में मजबूत होने की मेरी क्षमता की परीक्षा ली गई थी।
युवा पति ने आगे बताया, “मेरे मिशन-सेवा पर जाने से पहले मेरे पास कॉलेज में बेसबॉल खेलने के अवसर थे। लेकिन कठिन फैसला लेते हुए, मैंने उन अवसरों को अस्वीकार किया और प्रभु की सेवा करने चला गया। मेरे लिए ये दो साल बहुत महत्वपूर्ण थे इनके बदले मैं कुछ नहीं चाहता था।
“घर लौटने पर”, उसने कहा, “मैं सोचता था बदलना कठिन होगा, लेकिन मैंने स्वयं को अधिक मजबूत, तेज और स्वस्थ पाया। मैं पहले के मुकाबले अधिक तेजी से बॉल फेंक पाता था। अब मेरे पास पहले से अधिक खेलने के अवसर थे, जिनमें मेरा सपनों के स्कूल में खेलना भी था। और, सबसे महत्वपूर्ण बात,” उसने कहा, “मैं अब प्रभु पर पहले से अधिक भरोसा करता था।”
उसने अंत में बताया, “एक प्रचारक के रूप में मैंने सिखाया था कि स्वर्गीय पिता हमसे प्रार्थनाओं में शक्ति की प्रतिज्ञा करता है, लेकिन कभी-कभी मैं स्वयं इसे भूल जाता हूं।”
मिशन-सेवा के द्वारा हमें प्राप्त हुई प्रभु के लिए पवित्रता की आशीषें बहुतायत और भरपूर हैं। आमदनी, समय और अन्य परिस्थितियां हमेशा सुखदाई नहीं होती हैं। लेकिन जब सभी आयु और पृष्ठभूमि के प्रचारक प्रभु के लिए पवित्रता के प्रति समर्पित होते हैं, तो ये बातें प्रभु के समय और तरीके से पूरी होती हैं।
अब 48 साल की दृष्टिकोण के साथ, एक वरिष्ठ प्रचारक साझा करते हैं, “मेरे पिताजी चाहते थे कि मैं कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करूं, मिशन पर न जाऊं। उसके बाद ही, हार्ट अटैक के कारण उनकी 47 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। मैंने स्वंय को अपराधी महसूस किया। अपने पिता के साथ संबंध को सही कैसे कर सकता हूं?
“बाद में,” उसने आगे कहा, “जब मैंने मिशन सेवा करने का निर्णय लिया, मैंने अपने पिता को सपने में देखा। शांत और संतुष्ट, वह खुश थे और चाहते थे कि मैं मिशन पर जाऊं।”
इस वरिष्ठ प्रचारक का कहना है, “जैसा कि सिद्धांत और अनुबंध 138 सिखाता है, मेरा विश्वास है कि मेरे पिता ने आत्मा के संसार में प्रचारक सेवा की होगी। मैं कल्पना करता हूं कि मेरे पिता हमारे पड़-दादा की मदद कर रहे हैं, जो 17 वर्ष की आयु में जर्मनी छोड़कर चले गए और परिवार से बिछड़ने के बाद फिर से मिले थे।”
उनकी पत्नी आगे बताती है, “मेरे पति के परिवार में पांच भाइयों में से जो चार मिशन पर गए थे उनके पास उच्च स्नातक डिग्री है।”
प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता प्रचारक सेवा से वापस लौटा वह युवा होता है जिसने अपने जीवन में परमेश्वर को प्राथमिकता देना सीखा। एकबार, जब किसी बीमार व्यक्ति को आशीष देने के लिए कहा गया, तो इस प्रचारक ने कहा, “मुझे विश्वास है; मैं उसे ठीक होने की आशीष दूंगा। फिर भी,” वापस लौटा प्रचारक कहता है, “मैंने उस क्षण सीखा कि मैं अपनी इच्छा पूरी करने के लिए नहीं, बल्कि प्रभु जो उस व्यक्ति के लिए चाहता है, उसके लिए प्रार्थना करूं। मैंने भाई को शांति और दिलासा की आशीष दी। बाद में वह शांति से चल बसा।”
प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता एक चिंगारी की तरह है जो परदे के दोनों ओर मिलने, दिलासा देने, और मजबूत करने के लिए होती है। एक प्रमुख विश्वविद्यालय का प्रशासक कहता है कि वे लोग उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्हें वह केवल प्रतिष्ठा के आधार पर जानता है। इन लोगों ने अपने जीवन को विश्वविद्यालय के लिए समर्पित किया और इसके लक्ष्य और छात्रों का ख्याल रखना जारी रखा।
एक बहन प्रतिदिन अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास करती है, जब उसके बेवफा पति उसे और बच्चों को छोड़कर चला गया। मैं उसकी और उसके समान अन्य लोगों की गहराई से प्रशंसा करता हूं। एक दिन कपड़े तह लगाते समय, अपने हाथ में मंदिर पोशाक लेकर, उसने दुखी होकर स्वयं से कहा, “यह किस काम का है?” उसे एक कोमल आवाज ने भरोसा दिलाया, “तुमने मेरे साथ अनुबंध बनाए हैं।”
50 सालों तक, एक अन्य बहन अपने पिता के साथ अच्छे संबंध की इच्छा करती रही। “बड़े होते हुए,” वह कहती हैं, “मेरे भाई और मेरे पिता, और मैं थी—एकलौती बेटी। मेरी बहुत इच्छा थी कि अपने पिता को ‘बहुत अच्छा’ बनकर दिखाऊं।
“फिर, मेरी मां की मृत्यु हो गई! वही मेरे पिता और मेरे बीच की एकमात्र संपर्क व्यक्ति थी।
“एक दिन” बहन ने कहा, “मेरे मन में आवाज आई, ‘अपने पिता को आमंत्रित करो और उन्हें अपने साथ मंदिर ले जाओ।’ इससे अपने पिता के साथ महीने में दो बार प्रभु के घर जाने की शुरुआत हुई थी। मैंने अपने पिता को बताया कि मैं उनसे प्यार करती हूं। उन्होंने कहा वह भी मुझ से प्यार करते हैं।
“प्रभु के घर में समय बिताने से हम दोनों को चंगाई मिली। मेरी मां पृथ्वी पर हमारी मदद नहीं कर पाई थी। परदे की दूसरी ओर जाकर उन्होंने जो टूटा था, उसे जोड़ा। मंदिर ने अनन्त परिवार के रूप में संपूर्ण होने की हमारी यात्रा को पूरा किया।
पिता कहते हैं, “मंदिर का समर्पण मेरे और मेरी एकलौती बेटी के लिए एक महान आत्मिक अनुभव था। अब हम मिलकर मंदिर जाते हैं और हमारा प्यार मजबूत होता है।”
प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता में वे मधुर क्षण शामिल होते हैं जब कोई प्रियजन मृत्यु के निकट होता है। इस वर्ष के आरंभ में, मेरी प्यारी मां, जीन गोंग, अपने 98वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले चल बसी।
यदि आप मेरी मां से पूछते, “क्या आपको रॉकी रोड, सफेद चॉकलेट जिंजर या स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम पसंद है?” तो मां कहती, “हां, जरूर, क्या मैं हर एक का स्वाद ले सकती हूं?” कौन अपनी मां को न कह सकता है, विशेषकर जब उन्हें जीवन के सभी स्वाद पसंद हों?
एकबार मैंने मां से पूछा था कि किन निर्णयों ने उनके जीवन को सबसे अधिक बदला था।
उन्होंने कहा था, “अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य के रूप में बप्तिस्मा लेना और हवाई से मुख्य प्रदेश पर आना, जहां मैं तुम्हारे पिता से मिली थी।”
15 साल की आयु में बप्तिस्मा लेकर, अपने विशाल परिवार की एकमात्र सदस्य, हमारे गिरजे में शामिल हुई थी, मेरी मां को प्रभु में अनुबंध विश्वास और भरोसा था जिसने उनके जीवन और हमारे परिवार की कई पीढ़ियों को आशीषित किया। मुझे अपनी मां की याद आती है, जैसे आपको अपने परिवार के सदस्यों की याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि मेरी मां गई नहीं हैं। वह बस अभी यहां नहीं है। मैं उनका और अन्य सभी का सम्मान करता हूं जो प्रतिदिन प्रभु के लिए पवित्रता के उदाहरण के रूप में प्रभु के पास चले जाते हैं।
निसंदेह, प्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रता यथासंभव उसके पवित्र घर में प्रभु के निकट आना शामिल होता है। यह सच्चाई है, चाहे हम गिरजे के सदस्य हों या गिरजे में दिलचस्पी रखते हों।
तीन दोस्त बैंकॉक थाईलैंड मंदिर के खुले घर में शामिल हुए थे।
“यह अत्यधिक चंगाई देने वाला स्थान है,” एक ने कहा।
बपतिस्मा कुंड में, दूसरे ने कहा, “जबकि मैं यहां हूं, तो मैं स्वच्छ किया जाना और फिर कभी पाप नहीं करना चाहता हूं।”
तीसरे ने कहा, “क्या आप आत्मिक शक्ति महसूस कर सकते हैं?”
इन पवित्र शब्दों के साथ, हमारे मंदिर आमंत्रण देते और घोषणा करते हैं:
“प्रभु के लिए पवित्रता।
प्रभु के लिए पवित्रता प्रतिदिन के जीवन को पावन बनाती है। यह हमें प्रभु और एक दूसरे के निकट लाती और खुशी देती है और हमें परमेश्वर हमारे पिता, यीशु मसीह और हमारे प्रियजनों के साथ रहने के लिए तैयार करता है।
जैसा मेरी दोस्त को था, आपको भी आश्चर्य हो सकता है कि क्या आपका स्वर्गीय पिता आपसे प्यार करता है। इसका उत्तर है, बिल्कुल हां! हम उसके प्रेम को महसूस कर सकते हैं जब हम प्रतिदिन प्रभु के लिए पवित्रता बनते हैं, खुशी और हमेशा के लिए। हम ऐसा करें, मैं यह प्रार्थना यीशु मसीह के पवित्र नाम में करता हूं, आमीन।