अक्टूबर 2024 महा सम्मेलन शनिवार सुबह का सत्र शनिवार सुबह का सत्रअंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के 192वें अर्धवार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार प्रातःकालीन सत्र 5-6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया। Henry B. Eyringजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष आएरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रिय सत्तरों, और जनरल सहायक अध्यक्षताओं को समर्थन मत के लिए प्रस्तुत करते हैं। नील एल. एंडरसनविजय की आशा एल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि जब हम मसीह में आशा और उस पर भरोसा रखते हैं, तो हम उसकी शांति का अनुभव करेंगे। एमिली बी. फ्रीमनअपने विशेषाधिकारों के योग्य जीवन जिएंअध्यक्षा फ्रीमैन महिलाओं और युवितयों को यह सीखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं कि कैसे पौरोहित्य विधियां और अनुबंध प्रतिज्ञाएं उनके जीवन में परमेश्वरत्व की शक्ति को अनुमति देंगे, जिससे उन्हें अपनी क्षमता तक पहुंचने में मदद मिलेगी। कार्ल डी. हर्स्टपरमेश्वर के पसंदीदाएल्डर हर्स्ट हमें सिखाते हैं कि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के दिव्य प्रेम को कैसे महसूस किया जाए डेल जी. रेनलैंड“यह मेरा सुसमाचार है”—“यह मेरा गिरजा है”एल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि उद्धारकर्ता के सुसमाचार और उद्धारकर्ता के गिरजे का मिश्रण हमें परमेश्वरत्व की शक्ति तक पहुंच देगा और पवित्र बनने में मदद करेगा। डेविड पी. होमरहमारे पिता पर भरोसा करनाएल्डर होमर सिखाते हैं कि जब हम परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं तो हमें आशीषें प्राप्त होती हैं। ग्रेगोरियो ई. कैसिलसपरमेश्वर अपने सभी बच्चों से प्रेम करता हैएल्डर कैसिलस सिखाते हैं कि हम सेवकाई और शिष्यत्व के माध्यम से परमेश्वर के बच्चों के जीवन को आशीष दे सकते हैं। डालिन एच. ओक्समसीह का अनुसरण करनाअध्यक्ष ओक्स यीशु मसीह की आज्ञाओं का पालन करने के महत्व को सिखाते हैं, तथा विवाद से बचने के लिए उसकी आज्ञा को मानने पर जोर देते हैं। शनिवार दोपहर सत्र शनिवार दोपहर सत्रअंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के 192वें अर्धवार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार दोपहर सत्र 5-6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनअपने विद्रोह के हथियारों को दफनानाएल्डर क्रिस्टोफरसन हमें प्रोत्साहित करते हैं कि हम अपने जीवन में परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह के किसी भी तत्व को दफना दें, चाहे वह सक्रिय रूप से उसकी आज्ञाओं की अवज्ञा करना हो या निष्क्रिय रूप से उसकी इच्छा की अनदेखी करना हो। जोस ए. टेक्सेरायीशु मसीह से जुड़े रहना: पृथ्वी का नमक बननाएल्डर टेक्सीरा चार सरल लेकिन गहन तरीके सिखाते हैं जिनसे हम यीशु मसीह के साथ जुड़े रह सकते हैं। जुआन पाब्लो विल्लरउसके हाथ हमारी मदद के लिए तैयार हैएल्डर विल्लर सिखाते हैं कि यदि हम उद्धारकर्ता पर विश्वास रखते हैं तो वह किसी भी चुनौती पर विजय पाने में हमारी सहायता करने के लिए सदैव मौजूद रहता हैं। पैट्रिक कीरोनआनंदमय गिरजे में स्वागत हैंएल्डर कीरोन उस आनन्द के बारे में सिखाते हैं जो यीशु मसीह के गिरजे में पाया जा सकता है। डेविड एल. बकनर“तुम मेरे मित्र हो”एल्डर बकनर सिखाते हैं कि हमें बंटने के कारणों को खोजना बंद करके “एक होने” के अवसरों की खोज करनी चाहिए। डी. मार्टिन गौरीतुम शुद्ध रहोएल्डर गौरी सिखाते हैं कि दैनिक पश्चाताप हमें प्रभु के मार्गदर्शन और पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं के प्रति अधिक संवेदनशील और खुला होने में मदद करता है। अरोल्डो बी. कैवलकैंटेबहती हुई हवा कभी भी नहीं रुकीएल्डर कैवलकैंट सिखाते हैं कि परमेश्वर हमें हमारी परीक्षाओं के दौरान हमें संभाल सकता है और हम अपनी आत्मिक यात्राओं में भी एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। एल्डर यूलिसेस सोरसउसकी इच्छा के साथ हमारी इच्छा को संरेखित करनाएल्डर सोरेस सिखाते हैं हमारे शिष्यत्व की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा हमारे स्वयं को त्याग करने और अपने पुराने रूप को खोने और अपने ह्रदय और अपनी पूरी आत्मा को परमेश्वर के अधीन करने की हमारी इच्छा में पाई जाती है ताकि उसकी इच्छा हमारी बन जाए। शनिवार सायंकालीन सत्र शनिवार सायंकालीन सत्रअंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के 192वें अर्धवार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार सायंकालीन सत्र 5-6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया। गैरिट डब्ल्यू. गोंगप्रतिदिन के जीवन में प्रभु के लिए पवित्रताएल्डर गोंग हमें पवित्रता को हमारे प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो हमें प्रभु और एक दूसरे के निकट लाएगा। क्रिस्टिन एम. यीहमारी मुक्ति का आनंदबहन यी सिखाती हैं कि परमेश्वर के साथ हमारे अनुबंध रिश्ते के माध्यम से, हम यीशु मसीह की पवित्रीकरण, चंगाई और मुक्ति की शक्ति तक पहुँच सकते हैं। काइल एस. मैकेवह व्यक्ति जिसने यहोवा से संवाद कियाएल्डर मैके ने भविष्यवक्ता जोसेफ स्मिथ के महान जीवन और विरासत के बारे में अपनी गवाही दी। जॉर्ज एम. अल्वाराडोप्रभु के पश्चाताप के उपहार को स्वीकार करेंएल्डर अल्वाराडो पश्चाताप के बारे में सिखाते हैं और यीशु मसीह की मुक्तिदायी शक्ति के माध्यम से सभी के लिए उपलब्ध उपचार की गवाही देते हैं। डेविड ए. बेडनारवर्षों के थोड़े समय मेंएल्डर बेडनार ने मॉरमन की पुस्तक में नफाइयों और लमनाइयों के उदाहरणों का उपयोग करते हुए चेतावनी दी है कि कहीं हम अहंकार के कारण प्रभु से दूर न हो जाएं। रविवार सुबह का सत्र रविवार सुबह का सत्रअंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के 192वें अर्धवार्षिक महा सम्मेलन का रविवार प्रातःकालीन सत्र 5-6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया। जैफ्री आर. हॉलैंड“मैं वह हूं”अध्यक्ष हॉलैंड मसीह की अपने पिता के प्रति पूर्ण आज्ञाकारिता और हम में से प्रत्येक के प्रति उसके महान प्रेम के बारे में सिखाते हैं। ट्रेसी वाई. ब्राउनिंगआत्मिक प्रश्नों के उत्तर खोजनाबहन ब्राउनिंग सिखाती है कि परमेश्वर हमें आत्मिक रूप से बढ़ने में मदद कर सकता है जब हम सच्चे प्रश्न पूछते, उसकी आज्ञाओं का पालन करते और उस पर अपना भरोसा रखते हैं। ब्रूक पी. हेल्सनश्वरता काम करती है!एल्डर हेल्स सिखाते हैं कि यीशु मसीह के सुसमाचार और उद्धार की योजना के कारण, नश्वरता काम करती है! एल. टॉड बजअपने पूरे हृदय से उसकी खोज करोबिशप बुड्ज ने परमेश्वर की आराधना और उससे संवाद करने के लिए शांत समय के महत्व के बारे में बताया। गैरी ई. स्टीवनसनकभी न भूलने वाले दिनएल्डर स्टीवेंसन अगले 10 वर्षों को यीशु मसीह के सुसमाचार का खुशखबर संसार के साथ साझा करने के अभूतपूर्व अवसर के रूप में देखते हैं। ब्रैडली आर. विलकॉक्सहे महान जन्मसिद्ध अधिकार के युवाओंयुवाओं से बात करते हुए, भाई विलकॉक्स ने इस प्रश्न का उत्तर दिया कि,अंतिम-दिनों के संतों को दूसरों से इतना भिन्न अलग जीवन क्यों जीना निर्वाह करना चाहिए? हेनरी बी. आएरिंगयीशु मसीह का सिद्धांत सरल हैअध्यक्ष आयरिंग हमें सरलता से यीशु मसीह के सच्चे सिद्धांत को सिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। तब हमारे प्रियजन इसे याद रखेंगे जब परीक्षाएं आएंगी, और हम आशीषित होंगे। रविवार दोपहर सत्र रविवार दोपहर सत्रअंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के 192वें अर्धवार्षिक महा सम्मेलन का रविवार दोपहर सत्र 5-6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया। डिटर एफ. उक्डोर्फजड़ों को पोषण दो, और शाखाएं बढ़ने लगेंगीएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि जब हम जड़ों का पोषण करेंगे, तब हमारी गवाही की शाखाएं: यीशु मसीह और हमारे स्वर्गीय पिता में विश्वास बढ़ती जाएंगी। तकाशी वाडामसीह और पवित्र आत्मा के वचन हमें सच्चाई की ओर ले जाएंगेएल्डर वाडा सिखाते हैं कि कैसे मसीह के वचनों में आनंदित रहना और आत्मा को सुनना हमें अनन्त जीवन की ओर ले जाएगा। एल्डर रोनल्ड ए. रसबैंड”देखो मैं वही प्रकाश हूं जिसे तुम पकड़े रहोगे”एल्डर रसबैंड जीवित भविष्यवक्ताओं का समर्थन करके उनकी शिक्षाओं और उदाहरण का पालन करने के बारे में सिखाते हैं। क्वेंटिन एल. कुकपवित्रशास्त्र—विश्वास की नींवएल्डर कुक परिवर्तन के लिए पावित्रशास्त्रों, विशेषकर मॉरमन की पुस्तक के महत्व के बारे में सिखाते हैं। रुबेन वी. अल्लियुड परमेश्वर के बेटे और बेटियांएल्डर अल्लियुड सिखाते हैं कि हम सब परमेश्वर की आत्मिक संतान हैं। आई. रेमंड एग्बोयीशु मसीह और उसके सुसमाचार पर ध्यान केन्द्रित करेंएल्डर एग्बो सिखाते हैं कि जब हम सब यीशु मसीह और उनके सुसमाचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हम परीक्षणों और चुनौतियों के दौरान भी खुशी महसूस कर सकते हैं। रसल एम. नेल्सनप्रभु यीशु मसीह फिर से आएगाअध्यक्ष नेल्सन सिखाते हैं कि अब यीशु मसीह को हमारे जीवन की नींव बनाने और उनके दूसरे आगमन की तैयारी करने का समय है।