प्रभु के पश्चाताप के उपहार को स्वीकार करें
आइए हम परमेश्वर की ओर मुड़ने से पहले हालात के मुशकिल होने का इंतज़ार न करें। आइए हम सच्चा पश्चाताप करने के लिए अपने नश्वर जीवन के अंत का इंतजार न करें।
मैं प्रेम से भरे स्वर्गीय पिता की गवाही देता हूँ। अप्रैल 2019 के महा सम्मेलन में, सत्तर जनरल अधिकारी के रूप में मेरी नई जिम्मेदारी प्राप्त करने के कुछ ही क्षणों बाद, गायन मंडली ने “आई स्टैंड ऑल अमेजेड” का ऐसा गायन किया जिसने मेरे ह्रदय और आत्मा को छू लिया।
जब मैंने इन शब्दो को सुना तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। मुझे लगा कि मेरी कमियों और खामियों के बावजूद, प्रभु ने मुझे यह जानने का आशीर्वाद दिया है कि “उसकी शक्ति से मैं सब कुछ कर सकता हूँ।”
अपर्याप्तता, कमी या यहां तक कि अयोग्यता की सामान्य भावना ऐसी चीज है जिससे हममें से कई लोग कभी-कभी संघर्ष करते हैं। मैं अभी भी इससे जूझ रहा हूं; यह बात मैंने उस दिन महसूस की थी जब मुझे बुलाया गया था। मैंने इसे कई बार महसूस किया है और अभी भी आपसे बात करते हुए ऐसा महसूस कर रहा हूँ। हालाँकि, मुझे पता चला है कि इन भावनाओं से ग्रस्त मैं अकेला नहीं हूँ। दरअसल, पवित्रशास्त्रों में ऐसे कई लोगों के बारे में वर्णन है जिन्होंने ऐसी ही भावनाएँ महसूस किया हैं । उदाहरण के लिए, हम नफी को प्रभु के एक विश्वसनीय और बहादुर सेवक के रूप में याद करते हैं। कई बार तो वह भी अयोग्यता, कमियाँ और अपर्याप्तता की भावनाओं से जूझता था।
फिर भी परमेश्वर द्वारा अपने महान और आश्चर्यमय कामों को मुझे दिखाने के महान उपकारों के बावजूद मेरा हृदय पुकार उठता है; ओह अभागे मनुष्य अर्थात स्वयं मैं; हाँ ,मानव शरीर के कारण मेरा हृदय दुःखित होता है; मेरे दुष्कर्मों के कारण मेरी आत्मा दुखी होती है ।”
भविष्यवक्ता जोसेफ स्मिथ ने अपनी युवावस्था में अक्सर “अपनी कमियों और खामियों के कारण” “निंदा” महसूस करने की बात कही थी। लेकिन जोसफ की अपर्याप्तता और चिंता की भावनाएँ ही थीं जिन्होंने उसे चिंतन करने, अध्ययन करने, सीखने और प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया। जैसा कि आपको याद होगा, वह सत्य, शांति और क्षमा पाने के लिए अपने घर के पास स्थित उपवन में प्रार्थना करने गये थे। उसने प्रभु को बोलते हुए सुना, “जोसफ, मेरे बेटे, तुम्हारे पापों को क्षमा कर दिया गया है । तू अपने मार्ग पर चल, मेरी विधियों पर चल, और मेरी आज्ञाओं को मान। देखो, मैं महिमा का प्रभु हूं । मुझे संसार के कारण क्रूस पर चढ़ाया गया था, ताकि वे सब जो मुझ में विश्वास करते हैं अनंत जीवन पाएं।”
पश्चाताप करने और अपनी आत्मा के उद्धार की खोज करने की जोसफ की सच्ची इच्छा ने उसे यीशु मसीह के पास आने और अपने पापों की क्षमा पाने में मदद की। इस निरंतर प्रयास ने यीशु मसीह के सुसमाचार की निरन्तर पुनर्स्थापना का द्वार खोल दिया।
भविष्यवक्ता जोसेफ स्मिथ का यह उल्लेखनीय अनुभव बताता है कि कैसे कमियां और अपर्याप्तता की भावनाएं हमें अपनी पतित प्रकृति को पहचानने में मदद कर सकती हैं। यदि हम नम्र हैं, तो इससे हमें यीशु मसीह पर अपनी निर्भरता को पहचानने में मदद मिलेगी और हमारे हृदय में उद्धारकर्ता की ओर मुड़ने और अपने पापों का पश्चाताप करने की सच्ची इच्छा जागृत होगी।
मेरे मित्रों, पश्चाताप आनन्द है! मधुर पश्चाताप दैनिक प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके माध्यम से, पंक्ति दर पंक्ति, ” उपदेश दर उपदेश, प्रभु हमें अपनी शिक्षाओं पर केन्द्रित जीवन जीना सिखाते हैं। जोसेफ और नफी की तरह, हम “हां, दया के लिए [परमेश्वर] पुकारो; क्योंकि बचाने में वह प्रबल है।” वह हमारी किसी भी धार्मिक इच्छा या अभिलाषा को पूरा कर सकता है और हमारे जीवन के किसी भी घाव को भर सकता है।
मॉरमन की पुस्तक: यीशु मसीह का अन्य नियम हैं , आप और मैं ऐसे व्यक्तियों के अनगिनत वृत्तांत पा सकते हैं जिन्होंने सच्चे पश्चाताप के माध्यम से मसीह के पास आना सीखा।
मैं आपके साथ प्रभु की कोमल दया का एक उदाहरण साझा करना चाहता हूँ, जो मेरे प्रिय गृह द्वीप प्यूर्टो रिको में घटित एक अनुभव के माध्यम से है।
मेरे गृहनगर पोंस में गिरजा की एक बहन, सेलिया क्रूज़ अयाला ने निर्णय लिया कि वह मॉरमन की पुस्तक अपने एक मित्र को देगी। उसने उसे कागज में लपेटा और यह उपहार देने चली गई, जो उसके लिए हीरे या माणिक से भी अधिक कीमती था। रास्ते में एक चोर उसके पास आया, उसका पर्स छीन लिया और उसमें रखा विशेष उपहार लेकर भाग गया।
जब उसने गिरजे में यह कहानी सुनाई, तो उसकी सहेली ने कहा, “कौन जानता है? शायद यह आपके लिए सुसमाचार साझा करने का अवसर था!”
खैर, कुछ दिनों बाद, क्या आप जानते हैं कि क्या हुआ? सेलिया को एक पत्र मिला। आज मेरे हाथ में वह पत्र है, जो सेलिया ने मुझसे साझा, किया था। उसमे लिखा था:
“श्रीमती. क्रूज़
“मुझे माफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो। आप कभी नहीं जान पाएंगी कि आप पर हमला करने के लिए मुझे कितना दुःख है। लेकिन इसकी वजह से मेरी जिंदगी बदल गई है और बदलती रहेगी।
“उस पुस्तक [मॉर्मन की पुस्तक] ने मेरे जीवन में मेरी सहायता किया है। उस परमेश्वर के मनुष्य के स्वप्न ने मुझे हिलाकर रख दिया है। मैं आपके पांच [डॉलर ] लौटा रहा हूं, क्योंकि मैं उन्हें खर्च नहीं कर सकता। मैं आपको यह बताना चाहता हू कि आपके अन्दर एक चमक थी। ऐसा लग रहा था कि वह प्रकाश मुझे आपको नुकसान पहुंचाने से रोक रहा था, इसलिए मैं भाग गया।
“मैं चाहता हूँ कि तुम यह जान लो कि तुम मुझे फिर से देखोगे, लेकिन जब तुम देखोगे, तो तुम मुझे पहचान नहीं पाओगे, क्योंकि मैं तुम्हारा भाई हो जाऊंगा। यहाँ, जहाँ मैं रहता हूँ, मुझे प्रभु को खोजना है और उस गिरजे में जाना है जिससे आप जुड़े हुए हैं।
“उस पुस्तक में आपने जो संदेश लिखा था, उसे पढ़कर मेरी आंखों में आंसू आ गए। बुधवार की रात से मैं इसे पढ़ना बंद नहीं कर पा रहा हूं। मैंने प्रार्थना की है और परमेशवर से क्षमा मांगी हैं , [और] मैं आपसे भी कहता हूँ मुझे क्षमा करदो। … मैंने सोचा था कि आपका लपेटा हुआ उपहार ऐसी चीज़ है जिसे मैं बेच सकता हूँ। [इसके बजाय,] इसने मुझे अपना जीवन बदलने के लिए प्रेरित भी किया है। मुझे माफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो, मैं आपसे विनती करता हूँ।
भाइयो और बहनो, उद्धारकर्ता का प्रकाश हम सब तक पहुँच सकता है, चाहे हमारी परिस्थिति कुछ भी हो। अध्यक्ष जेफरी आर. हॉलैंड ने कहा, “मसीह के प्रायश्चित के अनंत प्रकाश से नीचे गिरना आपके लिए संभव नहीं है।”
जहाँ तक सेलिया के उपहार, मॉरमन की पुस्तक के अनजाने प्राप्तकर्ता का प्रश्न है, इस भाई ने प्रभु की दया को और अधिकअनुभव किया हैं। हालाँकि इस भाई को खुद को माफ करने में समय लगा, लेकिन उसने पश्चाताप करके खुशी पाई । कैसा चमत्कार है! एक विश्वासी बहन, एक मॉरमन की पुस्तक, निषठा से पश्चाताप और उद्धारकर्ता की शक्ति ने प्रभु के भवन में सुसमाचार और पवित्र अनुबंधनों की आशीषों की परिपूर्णता का आनंद लेने का मार्ग प्रशस्त किया। परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रभु की दाख की बारी में प्रचारक सेवा सहित पवित्र ज़िम्मेदारियों को स्वीकार किया।
जब हम यीशु मसीह के पास आते हैं, तब हमारा सच्चे पश्चाताप का मार्ग अंततः हमें उद्धारकर्ता के पवित्र मंदिर तक ले जाएगा।
शुद्ध रहने का प्रयास करना कितना धार्मिक उद्देश्य है - पवित्र मंदिरअनुबंधनों के माध्यम से हमारे स्वर्गीय पिता और उस के पुत्र द्वारा संभव की गई आशीषों की परिपूर्णता के योग्य बनना! प्रभु के घर में नियमित रूप से सेवा करने और वहां किए गए पवित्र अनुबंधों को निभाने का प्रयास करने से हमारे हृदय, शक्ति, मन और आत्मा में परिवर्तन का अनुभव करने की हमारी इच्छा और क्षमता दोनों में वृद्धि होगी जो हमारे उद्धारकर्ता के समान बनने के लिए आवश्यक है। अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने गवाही दी है, “कुछ भी स्वर्ग को नहीं खोलेगा जब तक हम अधिक [मंदिर में आराधना नहीं करते ]। कुछ भी नहीं!”
मेरे प्यारे मित्रो, क्या आप अपर्याप्त महसूस करते हैं? क्या आप अपने आप को अयोग्य महसूस करते हैं? क्या आप स्वयं पर संदेह कर रहे हैं? शायद आप चिंतित होकर पूछें: क्या मैं इस स्तर पर हूं? क्या मेरे लिए बहुत देर हो चुकी है? जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं तो मैं बार-बार असफल क्यों होता हूं?
भाइयो और बहनो, हम अपने जीवन में अवश्य ही गलतियाँ करेंगे। लेकिन कृपया याद रखें कि, जैसा कि एल्डर गेरिट डब्ल्यू. गोंग ने सिखाया है कि, “हमारे उद्धारकर्ता का प्रायश्चित अनंत और शाश्वत है। हममें से प्रत्येक व्यक्ति भटक जाता है और पीछे रह जाता है। हो सकता है कि हम कुछ समय के लिए अपना रास्ता भटक जाएं। परमेशवर हमें प्रेमपूर्वक आश्वासन देता है कि चाहे हम कहीं भी हों या हमने कुछ भी किया हो, यह कहना की वहाँ से वापसी का कोई रास्ता नहीं है गलत होगा। वह हमें गले लगाने के लिए तैयार है।”
जैसा कि मेरी प्रिय पत्नी कैरी लू ने भी मुझे सिखाया है, हम सभी को हर दिन पश्चाताप करने, समय को पीछे ले जाने और समय को “शून्य बजे” पर रीसेट करने की आवश्यकता है।
बाधाएं फिर आएगी। आइए हम परमेश्वर की ओर मुड़ने से पहले हालात के कठिन हो जाने का इंतज़ार न करें। आइए हम सच्चा पश्चाताप करने के लिए अपने नश्वर जीवन के अंत का इंतजार न करें। इसके बजाय, अब हम, चाहे हम अनुबंध मार्ग के किसी भी भाग पर हों, यीशु मसीह की मुक्तिदायी शक्ति और स्वर्गीय पिता की इच्छा पर ध्यान केंद्रित करें कि हम उनके पास लौट आएं।
प्रभु का घर, उनके पवित्रशास्त्र, उनके पवित्र भविष्यद्वक्ता और प्रेरित हमें मसीह के सिद्धांत के माध्यम से व्यक्तिगत पवित्रता की ओर प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं
और नफी ने कहा: “और अब, मेरे प्रिय भाइयों, सुनो, यही वह मार्ग है; और इस के अलावा स्वर्ग के नीचे दूसरा कोई नाम नहीं जिसके द्वारा मनुष्य को परमेश्वर के राज्य में बचाया जा सकता है । और अब, सुनो, यह मसीह का सिद्धांत है, और पिता का, और पुत्र का, और पवित्र आत्मा का।”
परमेशवर के साथ “एक होने” की हमारी प्रक्रिया शायद चुनौतीपूर्ण लग सकती हैं। लेकिन आप और मैं थोड़ा थम सकते हैं, शांत हो सकते हैं, उद्धारकर्ता की ओर देख सकते हैं, और जो परिवर्तन वह हममें चाहता है उसे खोजने और उस पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। यदि हम पूर्ण इरादे से ऐसा करेंगे, तो हम उसकी चंगाई के साक्षी बनेंगे। और सोचिए कि जब हम प्रभु के पश्चाताप के उपहार को स्वीकार करेंगे तो हमारी आनेवाली पीढ़ी कितनी धन्य होगी!
मेरे पिताजी ने सिखाया था कि स्वामी कुम्हार हमें ढालेंगा और परिष्कृत करेंगा, जो कठिन हो सकता है। फिर भी, चंगाई देने वाला स्वामी हमें शुद्ध करेगा। मैंने उस उपचारात्मक शक्ति का अनुभव किया है और करता रहूंगा। मैं गवाही देता हूँ कि यह यीशु मसीह में विश्वास और दैनिक पश्चाताप के माध्यम से आता है।
मैं परमेश्वर के प्रेम और उसके पुत्र के प्रायश्चित की असीम शक्ति की गवाही देता हूँ। जब हम सच्चे मन से और पूरे दिल से पश्चाताप करते हैं तो हम इसे गहराई से महसूस कर सकते हैं।
मेरे दोस्तों, मैं भविश्यवक्ता जोसेफ स्मिथ के माध्यम से सुसमाचार की शानदार पुनर्स्थापना और उसके भविश्यवक्ता और प्रवक्ता, अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन के माध्यम से उद्धारकर्ता के वर्तमान दिव्य मार्गदर्शन का गवाह हूं। मैं जानता हूँ कि यीशु मसीह जीवित है और वह हमारी आत्माओं का महान चंगाईकर्ता है। मैं जानता हूँ और गवाही देता हूँ कि ये बातें सत्य हैं, यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन