महा सम्मेलन
प्रभु यीशु मसीह फिर से आएगा
अक्टूबर 2024 महा सम्मेलन


14:49

प्रभु यीशु मसीह फिर से आएगा

अब आपके और मेरे लिए, हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के द्वितीय आगमन की तैयारी करने का समय है।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं बहुत आभारी हूं कि प्रभु ने मुझे आपसे बात करने की आशीष दी।

इस सम्मेलन में प्रभु ने अपने सेवकों के माध्यम से हमसे बात की है। मैं आपसे उनके संदेशों का अध्ययन करने का आग्रह करता हूं। अगले छह महीनों के दौरान क्या सच है और क्या नहीं, की जांच करने के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में इन संदेशों का उपयोग करें।

साल्ट लेक मंदिर और टेम्पल स्क्वायर के अन्य क्षेत्रों का संरक्षण और नवीनीकरण लगभग पांच वर्षों से चल रहा है। वर्तमान अनुमानों से संकेत मिलता है कि यह कार्य 2026 के अंत तक पूरा हो जायेगा। हम उन सभी के आभारी हैं जो इस विशाल परियोजना पर काम कर रहे हैं।

पिछले छह महीनों के दौरान, हमने पांच देशों में नौ मंदिरों को समर्पित या पुनर्समर्पित किया है। अब से लेकर वर्ष के अंत तक, हम पांच और समर्पित करेंगे।

आज हमें 17 मंदिरों के निर्माण की योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जब मैं स्थानों की घोषणा करता हूं, कृपया श्रद्धापूर्वक सुनें।

  • जुचिटान डी जरागोजा, मेक्सिको

  • सांता एना, अल साल्वाडोर

  • मेडेलिन, कोलम्बिया

  • सैंटियागो, डोमिनिकन गणराज्य

  • प्यूर्टो मोंट, चिली

  • डबलिन, आयरलैंड

  • मिलान, इटली

  • अबुजा, नाइजीरिया

  • कंपाला, युगांडा

  • मापुटो, मोजाम्बिक

  • कोएर द’एलेने, आइडोह

  • क्वीन क्रीक, एरिजोना

  • एल पासो, टेक्सास

  • हंट्सविले, अलबामा

  • मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन

  • शिखर सम्मेलन, न्यू जर्सी

  • प्राइस, यूटाह

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, क्या आपकी नजरें उन बातों पर है जो वर्तमान में हो रही हैं? मैं प्रार्थना करता हूं कि हम इस पल की महिमा को देखने से नहीं चूकेंगे! प्रभु वास्तव में अपने कार्य में तेजी ला रहे हैं।

हम इतनी अभूतपूर्व गति से मंदिर क्यों बना रहे हैं? क्यों? क्योंकि प्रभु ने हमें ऐसा करने का निर्देश दिया है। मंदिर की आशीषें इस्राएल को परदे के दोनों ओर इकट्ठा करने में मदद करती हैं। ये आशीषें ऐसे लोगों को तैयार करने में भी मदद करती हैं जो दुनिया को प्रभु के द्वितीय आगमन के लिए तैयार करने में मदद करेंगे!

उद्धारकर्ता का द्वितीय आगमन।

जैसा कि भविष्यवक्ता यशायाह ने भविष्यवाणी की थी, और जैसा कि हैंडेल के मसीहामें स्मरण किया गया है, जब यीशु मसीह वापस आएगा, “प्रभु की महिमा प्रकट होगी, और सभी प्राणी इसे एक साथ देखेंगे।”

उस दिन, “प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अदभुत, सलाहकार, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अनंतकाल का पिता, और शांति का राजकुमार रखा जाएगा।”

Jesus Christ will govern from both old Jerusalem and the New Jerusalem “built upon the American continent.” इन दो केंद्रों से, वह अपने गिरजे का निर्देशन करेगा।

उस दिन, प्रभु को “राजाओं का राजा, और प्रभुओं का प्रभु” कहा जाएगा। जो लोग उसके साथ हैं वे “बुलाए गए, और चुने हुए, और विश्वासयोग्य”होंगे।

भाइयों और बहनों, अब आपके और मेरे लिए, हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के द्वितीय आगमन की तैयारी करने का समय आ गया है। अब समय आ गया है कि हम अपने शिष्यता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं। कई प्रकार के भटकावों से भरी दुनिया में, हम यह कैसे कर सकते हैं?

रोम इटली मंदिर।

मंदिर में नियमित आराधना करने से हमें मदद मिलेगी। प्रभु के घर में, हम यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम उसके बारे में सीखते हैं। हम उसका अनुसरण करने के लिए अनुबंध बनाते हैं। हम उसे समझते हैं। जब हम अपने मंदिर अनुबंधों का पालन करते हैं, तो हम प्रभु की मजबूत करने वाली शक्ति तक अधिक पहुंच प्राप्त करते हैं। मंदिर में हमें दुनिया के अत्याचारों से सुरक्षा मिलती है। हम यीशु मसीह और हमारे स्वर्गीय पिता के शुद्ध प्रेम का बहुतायत से अनुभव करते हैं! दुनिया की उथल-पुथल के विपरीत, हम शांति और आत्मिक आश्वासन महसूस करते हैं।

यह मेरी आपसे प्रतिज्ञा है: यीशु मसीह को गंभीरता से खोज करने वाला उसे मंदिर में प्राप्त करेगा। आपको उसकी दया का एहसास होगा। आपको अपने सबसे जटिल प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे। आप उसके सुसमाचार के आनंद को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।

मैंने सीखा है कि सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जिसका उत्तर हम सभी को देना चाहिए वह यह है: मैं अपना जीवन को किसे या क्या दूंगा?

अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन, सर्जन

यीशु मसीह का अनुसरण करने का मेरा निर्णय अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय है। मेडिकल स्कूल के दौरान मुझे पिता परमेश्वर और उसके पुत्र, यीशु मसीह की दिव्यता की गवाही मिली। तब से, हमारा उद्धारकर्ता वह चट्टान है जिस पर मैंने अपना जीवन बनाया है। उस निर्णय से सारा अंतर आया है! उस निर्णय ने कई अन्य निर्णय आसान बना दिए हैं। उस निर्णय ने मुझे उद्देश्य और दिशा दी है। इसने मुझे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में भी मदद की है। मैं दो उदाहरण साझा करना चाहता हूं:

पहला, जब मेरी पत्नी डेंजल की अप्रत्याशित मृत्यु हुई, तो मैं अपने किसी भी बच्चे से संपर्क नहीं कर सका। वहां मैं अकेला, निराश और मदद के लिए पुकार रहा था। कृतज्ञतापूर्वक, अपनी आत्मा के द्वारा, प्रभु ने मुझे सिखाया कि मेरे प्रिय डेंजल को घर वापस क्यों ले लिया गया था। उस समझ से मुझे दिलासा मिली। समय के साथ, मैं अपने दुख से बेहतर ढंग से उबर पाया था। बाद में, मैंने अपनी प्रिय पत्नी वेंडी से शादी कर ली। वह मेरे दूसरे उदाहरण का प्रमुख हिस्सा थी।

जब वेंडी और मैं दूर देश में काम पर थे, तो हथियारबंद लुटेरों ने मेरे सिर पर बंदूक रख दी और ट्रिगर खींच लिया। लेकिन बंदूक से गोली नहीं चली। उस पूरे अनुभव के दौरान, हम दोनों की जान को खतरा हुआ। फिर भी वेंडी और मुझे एक स्पष्ट शांति का अनुभव हुआ। It was the peace “which passeth all understanding.”

भाइयों और बहनों, प्रभु आपको भी दिलासा देगा! वह आपको मजबूत करेगा। वह आपको कोलाहल के बीच भी शांति की आशीष देगा।

प्रभु यीशु मसीह।

कृपया यीशु मसीह की इस प्रतिज्ञा को सुनें: “मैं तुम्हारे दाहिने हाथ और तुम्हारे बाईं ओर रहूंगा, और मेरी आत्मा तुम्हारे हृदय में रहेगी, और मेरे स्वर्गदूत तुम्हें उठाने के लिए तुम्हारे चारों ओर रहेंगे।”

आपकी सहायता करने के लिए उद्धारकर्ता की क्षमता की कोई सीमा नहीं है। गतस्मनी और कलवरी में उसकी अतुलनीय पीड़ा आपके लिए थी! उसका असीमित प्रायश्चित आपके लिए है!

मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप यीशु मसीह के प्रायश्चित के बारे में अपनी समझ बढ़ाने के लिए—अपने शेष जीवन भर—प्रत्येक सप्ताह समय समर्पित करें। मेरे हृदय में उन लोगों के प्रति दुख है जो पाप में फंसे हुए हैं और नहीं जानते कि इससे कैसे बाहर निकला जाए। मैं उन लोगों के लिए दुखी होता हूं जो आत्मिक रूप से संघर्ष करते हैं या जो अकेले भारी बोझ उठाते हैं क्योंकि वे नहीं समझते कि यीशु मसीह ने उनके लिए क्या किया।

यीशु मसीह ने आपके पापों, आपके दर्द, आपके हृदय की पीड़ा और आपकी दुर्बलताओं को अपने ऊपर ले लिया। आपको उन्हें अकेले सहने की आवश्यकता नहीं है! जब आप पश्चाताप करेंगे वह आपको क्षमा कर देगा। वह आपको वह आशीष देगा जिसकी आपको आवश्यकता है। वह आपकी घायल आत्मा को चंगाई देगा। जब आप स्वयं को उसके साथ जोड़ते हैं, तो आपका बोझ हल्का महसूस होगा। यदि आप यीशु मसीह का अनुसरण करने के लिए अनुबंध बनाएंगे और उसका पालन करेंगे, तो आप पाएंगे कि आपके जीवन के दर्दनाक क्षण अस्थायी हैं। आपके कष्ट “मसीह के आनंद में समा जाएंगे।”

यीशु मसीह के विश्वासी शिष्य बनने के लिए आपके लिए न तो बहुत जल्दी और न ही बहुत देर हुई है। तब आप उसके प्रायश्चित की आशीष पूरी तरह से अनुभव करेंगे। आप इस्राएल को इकट्ठा करने में मदद करने में भी अधिक प्रभावी होंगे।

यीशु मसीह का द्वितीय आगमन।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आने वाले समय में, यीशु मसीह सहस्राब्दी के मसीहा के रूप में पृथ्वी पर लौटेगा। इसलिए आज, मैं आपसे अपना जीवन यीशु मसीह को फिर से समर्पित करने का आह्वान करता हूं। मैं आपसे बिखरे हुए इस्राएल को इकट्ठा करने और दुनिया को प्रभु के द्वितीय आगमन के लिए तैयार करने में मदद करने का आह्वान करता हूं। मैं आपसे मसीह के बारे में बात करने, मसीह की गवाही देने, मसीह में विश्वास रखने और मसीह में आनन्द मनाने का आह्वान करता हूं!

Come unto Christ and “offer your whole [soul]” to Him. आनंदमय जीवन का यही रहस्य है!

सर्वोत्तम अभी आना बाकी है, मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, क्योंकि उद्धारकर्ता फिर से आएगा! सर्वोत्तम आना अभी बाकी है क्योंकि प्रभु अपने कार्य में शीघ्रता ला रहा है। सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है जब हम अपने हृदयों और जीवनों को पूरी तरह से यीशु मसीह की ओर मोड़ देते हैं।

मैं विनम्रतापूर्वक अपनी गवाही देता हूं कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है । मैं उसका शिष्य हूं। मैं उसका सेवक होने के लिए सम्मानित हूं। At His Second Coming, “the glory of the Lord shall be revealed, and all flesh shall see it together.” वह दिन धर्मियों के लिये आनन्द से भर जाएगा!

मुझे सौंपी गई पवित्र पौरोहित्य कुंजियों की शक्ति के द्वारा, मैं आपको और पूरी दुनिया को यह सच्चाई बताता हूं! यीशु मसीह के नाम में, आमीन।