अपने पूरे हृदय से उसकी खोज करो
यदि यीशु मसीह ने परमेश्वर के साथ बातचीत करने और उससे बल पाने के लिए शांत समय चाहा, तो हमारे लिए भी ऐसा करना बुद्धिमानी होगी।
कई वर्ष पहले, मैं और मेरी पत्नी टोक्यो, जापान में मिशन मार्गदर्शक के रूप में सेवा कर रहे थे। तत्कालीन एल्डर रसेल एम. नेल्सन द्वारा हमारे मिशन की यात्रा के दौरान, एक मिशनरी ने उनसे पूछा कि जब कोई व्यक्ति उनसे कहता है कि वे बहुत व्यस्त हैं और उनकी बात सुनने में असमर्थ हैं, तो उन्हें सबसे अच्छी प्रतिक्रिया कैसे देनी चाहिए। बिना किसी हिचकिचाहट के, एल्डर नेल्सन ने कहा, “मैं पूछूंगा कि क्या वे दोपहर का भोजन करने के लिए बहुत व्यस्त हैं; और फिर उन्हें सिखाऊंगा कि उनके पास शरीर और आत्मा दोनों हैं, उनका शरीर मर जाएगा यदि उन्हें पोषण नहीं दिया गया, और उनकी आत्मा भी मर जाएगी यदि उन्हें परमेश्वर के अच्छे वचन से पोषण नहीं किया गया।”
यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि “व्यस्त,” के लिए जापानी शब्द, इसोगाशी, दो प्रतीकों वाले एक अक्षर से बना है(忙)। बाईं ओर वाले का अर्थ है “हृदय” या “आत्मा”, और दाईं ओर वाले का अर्थ है “मृत्यु” —संभवतः यह सुझाव देते हुए, जैसा कि अध्यक्ष नेल्सन ने सिखाया था, कि अपनी आत्माओं को पोषित न करने के कारण हम आत्मिक रूप से मर सकते हैं।
प्रभु जनता था —कि इस तेज गति वाली विचलित करने वाली और हलचल से भरी दुनिया में, उसके लिए गुणवत्तापूर्ण समय निकालना हमारे दिन की प्रमुख चुनौतियों में से एक होगा। भविष्यवक्ता यशायाह के माध्यम से बोलते हुए, उन्होंने सलाह और सावधानी के ये शब्द दिए, जिनकी तुलना उन अशांत दिनों से की जा सकती है जिनमें हम रहते हैं:
“ लौटने और विश्राम करने में तुम्हारा उद्धार होगा; शांति और भरोसे में तुम्हारी शक्ति होगी: और तुम यह नहीं चाहते।
“परन्तु तुम ने कहा, नहीं; हम तो घोड़ों पर चढ़कर भागेंगे, इसलिये तुम भी भागोगे; और हम तो तेज घोड़े पर सवार होकर भागेंगे, इसलिये तुम्हारा पीछा करने वाले भी तेज होंगे।”
दूसरे शब्दों में, बेशक हमारा उद्धार बार-बार उसके पास लौटने और संसार की चिन्ताओं से विश्राम लेने पर निर्भर करता है, परन्तु हम ऐसा नहीं करते। और बेशक हमारा जो आत्मविश्वास प्रभु के साथ शांत समय में बैठकर ध्यान और चिंतन से विकसित हुई शक्ति से आएगा, परन्तु ऐसा नहीं होता है। क्यों नहीं? क्योंकि हम कहते हैं, नहीं, हम अन्य कामों में व्यस्त हैं — ऐसा कहा जा सकता है कि हम अपने घोड़ों पर सवार होकर भाग रहे हैं। इसलिए, हम परमेश्वर से और अधिक दूर होते चले जाते है; हम और अधिक तेजी से आगे बढ़ते रहते है; और जितनी तेजी से हम आगे बढ़ेंगे, शैतान उतनी ही तेजी से हमारा पीछा करेगा।
शायद यही कारण है कि अध्यक्ष नेल्सन ने हमसे बार-बार अनुरोध किया है कि हम अपने जीवन में प्रभु के लिए समय निकालें—प्रत्येक दिन।” वह हमें याद दिलाते की कि “शांत समय पवित्र समय है —ऐसा समय जो व्यक्तिगत प्रकटीकरण को सरल बनाएगा और शांति पैदा करेगा। ” इस शांत आवाज को सुनने के लिए, उन्होंने सलाह दी “आपको भी शांत होना चाहिए l”
हालाँकि, शांत रहने के लिए, प्रभु के लिए समय निकालने से भी कही अधिक जरुरी है —इसके लिए हमें अपने संदेहपूर्ण और भयभीत विचारों को छोड़ देना चाहिए और अपने हृदय और मन को प्रभु पर केन्द्रित करना चाहिए। जैसा कि एल्डर डेविड ए. बेडनार ने सिखाया, “मेरा मानना है कि प्रभु की‘शांत रहो’ की सलाह का अर्थ केवल न बोलने या न आगे बढ़ने से कहीं अधिक है। ” उन्होंने उन्होंने सुझाव दिया, “शांत रहना, हमें उद्धारकर्ता पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने की याद दिलाने का एक तरीका हो सकता है।”
स्थिर रहना विश्वास का कार्य है और इसके लिए प्रयास की आवश्यकता होती है। विश्वास पर व्याख्यान में कहा गया है, “जब कोई व्यक्ति विश्वास से काम करता है तो वह मानसिक परिश्रम से भी काम करता है।” अध्यक्ष नेल्सन ने घोषणा की: “हमारा ध्यान उद्धारकर्ता और उसके सुसमाचार पर आधारित होना चाहिए। यह प्रत्येक विचार में उसे देखने के लिए प्रयास करने के लिए मानसिक रूप से कठिन है । लेकिन जब हम करते हैं, हमारे संदेह और भय दूर हो जाते हैं ।” अपने मन को केंद्रित करने की इस आवश्यकता के बारे में बोलते हुए, अध्यक्ष डेविड ओ. मैके ने कहा: “मुझे लगता है कि हम ध्यान के मूल्य, भक्ति के सिद्धांत पर बहुत कम ध्यान देते हैं। … ध्यान उन सबसे पवित्र द्वारों में से … एक है, जिसके माध्यम से हम प्रभु की उपस्थिति में प्रवेश करते हैं।”
जापानी भाषा में एक शब्द है, mui, जो मेरे लिए, स्थिर रहने के अर्थ के अधिक विश्वास से भरे, चिंतनशील भाव को व्यक्त करता है। यह दो अक्षरों (無為) से मिलकर बना है। बायीं ओर के अक्षर का अर्थ है “कुछ नहीं” या “शून्यता”, और दायीं ओर के अक्षर का अर्थ है “करना।” दोनों का सम्मिलित अर्थ है “कुछ न करना।” शाब्दिक रूप से लिया जाए तो इस शब्द का गलत अर्थ लगाया जा सकता है कि इसका अर्थ “कुछ न करना” है, उसी तरह “स्थिर रहना” का गलत अर्थ लगाया जा सकता है कि “न बोलना और न हिलना।” हालांकि, “स्थिर रहना,” वाक्यांश की तरह, इसका भी उच्चस्थर का अर्थ है; मेरे लिए यह धीमा होने और अधिक आत्मिक जागरूकता के साथ जीने की याद दिलाता है।
एल्डर ताकाशी वाडा के साथ एशिया नॉर्थ एरिया प्रेसीडेंसी में सेवा करते समय, मुझे पता चला कि उनकी पत्नी, बहन नाओमी वादा, एक निपुण जापानी सुलेखक हैं। मैंने बहन वाडा से पूछा कि क्या वह मेरे लिए मुईशब्द के लिए जापानी अक्षर बना सकती हैं। मैं अपनी दीवार पर इस सुलेख को लटकाना चाहता था ताकि यह याद रहे कि हम शांत रहें और उद्धारकर्ता पर ध्यान केन्द्रित करें। मुझे आश्चर्य हुआ जब वह इस साधारण से अनुरोध पर तुरन्त सहमत नहीं हुई।
अगले दिन, यह जानते हुए कि मैंने संभवतः उनकी हिचकिचाहट को गलत समझा था, एल्डर वाडा ने समझाया कि उन पात्रों को लिखने के लिए काफी प्रयास की आवश्यकता होगी। उसे अवधारणा और पात्रों पर तब तक चिंतन और मनन करना होगा जब तक कि वह अपनी आत्मा में गहराई से अर्थ को नहीं समझ लेती और अपनी ब्रश के प्रत्येक स्ट्रोक के साथ इन हार्दिक छापों को अभिव्यक्त नहीं कर पाती। मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैंने इतनी सहजता से उससे इतना महत्वपूर्ण काम करने को कहा था। मैंने उनसे कहा कि वे मेरी अज्ञानता के लिए उनसे क्षमा मांग लें तथा उन्हें बता दें कि मैं अपना अनुरोध वापस ले रहा हूं।
आप मेरे आश्चर्य और कृतज्ञता की कल्पना कर सकते हैं, मेरे जापान से वापस आते समय, बहन वाडा ने, बिना मांगे ही, मुझे उस सुलेख की यह सुन्दर कृति उपहार में दी, जिसमें मुईशब्द के लिए जापानी अक्षर अंकित थे। अब यह मेरे कार्यालय की दीवार पर प्रमुखता से टंगा है, तथा मुझे याद दिलाता है कि मैं शांत रहूं तथा प्रतिदिन पूरे हृदय, शक्ति, मन और ताकत के साथ प्रभु की खोज करूं। इस निस्वार्थ कार्य में उन्होंने मुई, या स्थिरता के अर्थ को किसी भी शब्द से बेहतर ढंग से व्यक्त किया था। बिना सोचे-समझे और कर्तव्यनिष्ठा से पात्रों को चित्रित करने के बजाय, उन्होंने अपने सुलेखन को पूरे दिल और वास्तविक इरादे के साथ किया।
इसी प्रकार, परमेश्वर चाहता है कि हम उसके साथ अपना समय उसी तरह की हार्दिक भक्ति के साथ बिताएं। जब हम ऐसा करते हैं, तो हमारी आराधना उसके प्रति हमारे प्रेम की अभिव्यक्ति बन जाती है।
वह चाहता है कि हम उसके साथ बातचीत करें।. एक अवसर पर, प्रथम अध्यक्षता के साथ बैठक में मेरे प्रार्थना करने के बाद, अध्यक्ष नेल्सन मेरी ओर मुड़े और कहा, “जब आप प्रार्थना कर रहे थे, तो मैंने सोचा कि जब हम अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं, तो वह कितना आभारी होगा।” यह एक सरल किन्तु शक्तिशाली अनुस्मारक था कि जब हम स्वर्गीय पिता से बातचीत करने के लिए रुकते हैं तो यह उसके लिए कितना मायने रखता है।
वह हमारा ध्यान चाहे जितना भी चाहता हो, वह हमें अपने पास आने के लिए मजबूर नहीं करेगा। पुनर्जीवित प्रभु ने नफाइयों से कहा, “हां, कितनी बार मैं तुम्हें एकत्रित करता जैसे कि मुर्गी अपने चूजों को अपने परों के नीचे एकत्रित करती है, और तुम एकत्रित नहीं होते।” इसके बाद उन्होंने यह आशापूर्ण निमंत्रण दिया जो आज हम पर भी लागू होता है: “यदि तुम पश्चाताप करोगे और पूरे मन से मेरे पास लौटोगे, तो मैं भी तुम्हें कितनी बार इकट्ठा करूंगा जैसे एक मुर्गी अपने चूज़ों को अपने पंखों के नीचे इकट्ठा करती है।”
यीशु मसीह का सुसमाचार हमें बार-बार उसके पास लौटने के अवसर देता है। इन अवसरों में दैनिक प्रार्थना, पवित्रशास्त्र अध्ययन, प्रभु भोज, सब्त का दिन और मंदिर उपासना शामिल हैं। क्या होगा यदि हम इन पवित्र अवसरों को अपनी करने योग्य सूची से हटाकर अपनी “न करने योग्य” सूची में डाल दें —अर्थात् उन्हें उसी सावधानी और एकाग्रता के साथ देखें जिस तरह से बहन वाडा की दृष्टिकोण उसकी सुलेख पर है?
आप सोच रहे होंगे, “मेरे पास इसके लिए समय नहीं है।” मैंने भी अक्सर ऐसा ही महसूस किया है। लेकिन मैं सुझाव देना चाहता हूँ कि जो आवश्यक है वह आवश्यक रूप से अधिक समय नहीं है, बल्कि उस समय के दौरान परमेश्वर के प्रति अधिक जागरूकता और ध्यान को समझना है जो हमने पहले से ही उसके लिए निर्धारित किया है।
उदाहरण के लिए, प्रार्थना करते समय, क्या होगा यदि हम बात करने में कम समय व्यतीत करें और परमेश्वर के साथ अधिक समय व्यतीत करें; और जब हम बोलें, तो कृतज्ञता और प्रेम की अधिक हार्दिक और विशेष को अभिव्यक्ति करें?
अध्यक्ष नेल्सन ने सलाह दी है कि हम न केवल पवित्र शास्त्रों को पढ़ें बल्कि उनका आनन्द लें। यदि हम कम पढ़ें और अधिक आनंद लें तो क्या फर्क पड़ेगा?
क्या होगा यदि हम अपने मन को इस प्रभु भोज में भाग लेने के लिए तैयार करने के लिए और अधिक प्रयास करें और इस पवित्र विधियों के दौरान यीशु मसीह के प्रायश्चित की आशीषों पर आनन्दपूर्वक मनन करें?
सब्त के दिन, जिसका हिब्रू में अर्थ है “विश्राम,”क्या होगा यदि हम अन्य चिंताओं से विश्राम लें और प्रभु के साथ शांति से बैठकर उस से प्रार्थना करने के लिए समय निकालें?
मंदिर में आराधना के दौरान, यदि हम ध्यान देने के लिए अधिक अनुशासित प्रयास करें या सिलिस्टियल कक्ष में शांत चिंतन में थोड़ी देर और रुकें, तो क्या होगा?
जब हमारा ध्यान सांसारिक कार्य करने पर कम और स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के साथ अपने अनुबंध संबंध को मजबूत करने पर अधिक होगा, तो मैं गवाही देता हूं कि इनमें से प्रत्येक पवित्र क्षण समृद्ध होगा, और हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हम, लूका में लिखे मार्था की तरह, अक्सर कई बातों के बारे में गंभीर और चिंतित रहते हैं। हालाँकि, जब हम प्रतिदिन प्रभु से संवाद करते हैं, तो वह हमें यह जानने में मदद करता है कि हमारे लिए सबसे अधिक आवश्यक क्या है।.
यहां तक कि उद्धारकर्ता ने भी अपनी सेवकाई से समय निकालकर शांत रहने का प्रयास किया। पवित्रशास्त्र ऐसे उदाहरणों से भरे पड़े हैं जिनमें प्रभु किसी एकान्त स्थान— पहाड़, जंगल, रेगिस्तानी स्थान पर चला जाता हैं या पिता से प्रार्थना करने के लिए “थोड़ी दूर” —चला जाता हैं। यदि यीशु मसीह ने परमेश्वर के साथ बातचीत करने और उससे बल पाने के लिए शांत समय चाहा, तो हमारे लिए भी ऐसा करना बुद्धिमानी होगी।
जब हम अपने हृदय और मन को स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह पर केन्द्रित करते हैं और पवित्र आत्मा की शांत, छोटी सी आवाज को सुनते हैं, तो हमें इस बात की स्पष्टता होगी कि सबसे अधिक क्या आवश्यक है, हम अधिक गहरी करुणा विकसित करेंगे, और उसमें विश्राम और शक्ति पाएंगे। विडंबना यह है कि, परमेश्वर के उद्धार और महिमा के कार्य में तेजी लाने में सहायता करने के लिए हमें धीमा होना पड़ सकता है। हमेशा “गतिशील” रहने से हमारे जीवन में “हलचल” बढ़ सकती है और हमसे वह शांति छिन सकती है जिसे हम चाहते हैं।
मैं यह गवाही देता हूँ कि जब हम पूरे हृदय से प्रभु के पास लौटते हैं, तो हम शांति और आत्मविश्वास के साथ उसे जान सकेंगे और हमारे प्रति उसके असीम अनुबंधात्मक प्रेम को महसूस कर सकेंगे।
प्रभु ने वादा किया है:
“मेरे निकट आओ और मैं तुम्हारे निकट आऊंगा; मुझे परिश्रम से खोजो और तुम मुझे पा सकोगे।”
‘तुम मुझे ढूँढ़ोगे और पाओगे भी; क्योंकि तुम अपने सम्पूर्ण मन से मेरे पास आओगे। ”
मैं गवाही देता हूं कि यह वादा सच है। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।